खेल के मैदान में उत्तराखंड के युवा हर बार खुद को साबित तो करते ही हैं, लेकिन इसके साथ वो प्रदेश को भी गौरवांनित होने का मौका देते हैं, और इसी कड़ी में अब भीमताल की रहने वाली लतिका भंडारी ने प्रदेश को गर्व महसूस करवाया है, बेटी की उपब्धि के बाद से हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: अलर्ट : प्रदेश में अगले एक हफ्ते खराब रहेगा मौसम, तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी
नैनीताल के भीमताल की रहने वाली लतिका भंडारी ताइक्वांडो के क्षेत्र में कई पदक हासिल कर चुकी हैं, और अब लतिका का चयन 29 मई से 6 जून में होने वाली ताइक्वांडो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है, उनकी इस चयन के बाद से ही परिवार समेत पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जीत के बाद एमएस धोनी ने कही ऐसी बात, जिसे सुन फैंस की आंखों में आए आंसू
पिछले साल महाराष्ट्र के नासिक में दस से 12 सितंबर तक ग्रैंड फाइनल ऑफ इंडियन ताइक्वांडो 2022 चैंपियनशिप में ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ बनने के लिए 7 राउंड खेले गए थे, उत्तराखंड राज्य के लिए लतिका ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीता था, बता दें लतिका भंडारी नैनीताल के भीमताल की रहने वाली हैं, उन्होंने अपनी 11वीं तक की शिक्षा बालिका विद्यालय, नैनीताल से प्राप्त की, इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश में एक खेल छात्रावास में भाग लेकर खेलों के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।