दरोलियों के लिए एक और मसालेदार गीत रिलीज, यहां सुनो और झूमों

0

उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन कई गीत रिलीज़ होते हैं जिन पर श्रोता जमकर थिरकते हैं,इनमें से कुछ गीत तो श्रोताओं की जुबान पर इस कदर चढ़ते हैं कि वो उतर नहीं पाते,और ऐसा ही अब देखने को मिलेगा कुछ घंटे पहले जारी हुए नए गीत ‘RUM PADIGE KAM‘ में l 

यह भी पढ़े : पहाड़ी संस्कृति को दर्शाता नया गीत ‘कोयल बसीगे’,रिलीज, जबरदस्त शब्दों से कंठ का तड़का

जी हाँ अब तक तो आप गाने के टायटल को देख समझ ही गए होंगे आखिर यह गीत दर्शकों की जुबान पर क्यों चढ़ेगा l बता दें कुछ घंटे पहले यूट्यूब चैनल RUDRANSH ENTERTAINMENT के बैनर तले दारु के शौकीन युवाओं का पसंदीदा गीत ‘RUM PADIGE KAM‘ रिलीज हुआ है जिसे गायक HARISH MEHRA अपनी टन टना टन आवाज में गाया है युवाओं का पसंदीदा टायटल होने के बलबूते गीतों कुछ घंटों में ही सुर्खियां बटोरने लग गया है और डीजे के साथ साथ दारु के शौकीन युवाओं के बीच गीत का क्रेज जबरदस्त ढंग से बढ़ने लग गया है और लगातार गीत पर व्यूज के साथ कमेंटों की भरमार होने लग गई l

यह भी पढ़े : यमुनोत्री फिल्म्स बैनर तले धमाकेदार गीत रिलीज, आपने सुना क्या ?

वही इस शानदार गीत को वीडियों फॉर्मेंट में दर्शकों के बीच जारी किया गया है जिसमे मुख्य कलाकारों की भूमिका में  SHIV KUMAR LIFT, RAVI NEGI, के साथ PRIYANKA  एक्ट करती हुई नजर आई lसभी कलाकारों ने इस वीडियों में जीतोड़ मेहनत करी है जिसका रिजल्ट आप गीत में शानदार एक्टिंग के साथ देख सकते है वही गीत में HARISH MEHRA के लिखें लिरिक्स में दरोलियों को झूमा देने वाला तड़कता भड़कता संगीत RANJEET SINGH का रहा है l

यह भी पढ़े : इस शादी सीजन डोला बंटी और दीक्षा का मन, नए गीत में दिखी झलक

बता दें कि वीडियो गीत में एक ऐसे व्यक्तियों की कहानी को दर्शाया है जो हमेशा दारू यानि (नशीला पेय पदार्थ ) पीता है. औऱ उसको पीने के बाद ही कुछ काम करते है और हर दूसरे काम के लिए नई बोतल की आवश्यकता पड़ती है और ऐसी हरकत पर उनकी पत्नियां टोकती रहती है, अब इस कुमाउनी गीत की कहानी में दाज्यू को उनकी पत्नी से कैसे फटकार लगती है उसे जानने के लिए दर्शकों को पूरा वीडियो देखना होगा l

यहां सुने गीत –

 

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

 

Exit mobile version