उत्तराखंडी गीत संगीत की दुनिया में हर दिन नए नए गीत सुनने को मिलते हैं,प्रतिभाओं को मंच मिलता है और समाज में एक नई पहचान मिलती है,गिंजयाली फिल्म्स कई वर्षों से नए कलाकारों की प्रतिभा को उजागर कर रहा है और कई सपनों को पंख लगा रहा है,हाल ही में गिंजयाली फिल्म्स से सड़क्यु का मोड़ वीडियो रिलीज़ हुआ है,इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: सुबेरो घाम 2 रिलीज़ को तैयार,उत्तराखंड के सबसे गंभीर मुद्दे पर बनी है फिल्म।
गिंजयाली फिल्म्स से ‘सड़क्यु का मोड़’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,गीत को अरुण फरासी और मीरा सेमल्याट ने आवाज दी है,वीडियो में प्रशांत गगोड़िया,आइशा सिद्दीक़ी मुख्य भूमिका में हैं।गीत को युवा संगीतकार शैलेन्द्र शैलू ने संगीत से सजाया है,वीडियो का निर्देशन एवं फिल्मांकन अरुण फरासी ने ही किया है,संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है।
पढ़ें यह खबर: यमुनोत्री फिल्म्स बैनर तले धमाकेदार गीत रिलीज, आपने सुना क्या ?
अगर आपको ध्यान होगा तो गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत की सीडी के दौर में ‘सुपिन्या’ एल्बम आई थी जिसमें ‘सडक्यु का मोड़’ गीत भी था इस गीत में पन्नू गुसाईं और रचिता कुकरेती ने अभिनय किया था,गीत को आज भी उसी रूप में रखा गया है,अरुण फरासी वैसे तो अपने निर्देशन के लिए जाने जाते हैं फिर भी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए उन्होंने इस गीत को गाया है,पहले वाले गीत में मीना राणा की आवाज दी और इस रिक्रिएशन सॉन्ग में मीरा सेमल्याट ने आवाज दी है।
पढ़ें यह खबर: जस पंवार और रुचि का रोमांटिक वीडियो रिलीज़, स्क्रीन पर बिखेरा रोमांस का रंग
पुराने गीतों को नए अंदाज में दर्शकों के सामने लाना कोई नई बात नहीं है ऐसा पहले भी कई बार होता है,जो गीत कहीं समय के साथ खो गए हैं,कम से कम श्रोताओं को उस दौर की रचनाओं से रूबरू होने का अवसर तो मिलता है,गिंजयाली फिल्म्स ने इस गीत का पूरा श्रेय वीरेन्द राजपूत को दिया है।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में धूम मचा रहा मंजू नौटियाल का ये गाना, लगातार वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में आज के दौर के कलाकारों प्रशांत गगोड़िया और आइशा सिद्दीक़ी ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में सफलता हासिल की है,दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं और अभिनय की बारीकियों को बखूबी जानते हैं,जो इस वीडियो में भी देखने को मिला है।अरुण फरासी जितना शानदार निर्देशन करते हैं उनकी गायकी भी कमाल की है गीत को मीरा और अरुण दोनों ने ही काफी खूबसूरती से गाया है।
यहाँ देखिए पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।