सुबेरो घाम 2 रिलीज़ को तैयार,उत्तराखंड के सबसे गंभीर मुद्दे पर बनी है फिल्म।

0

उत्तराखंड फिल्म जगत की सुपरहिट फिल्म रही सुबेरो घाम पहाड़ में बढ़ते शराब के नशे पर आधारित थी,इस फिल्म के विषय एवं कलाकारों के अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की थी,बलदेव राणा,उर्मि नेगी,घनानंद घन्ना बलराज नेगी जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म ने कई कीर्तिमान स्थापित किए,अभिनेत्री एवं निर्मात्री उर्मि नेगी सामाजिक विषयों पर आधारित एक और फिल्म का निर्माण कर चुकी हैं,पलायन जैसे संवेदनशील विषय पर फिल्म का निर्माण करना साहस भरा कार्य है,सुबेरो घाम के दूसरे भाग ‘बथों’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।

36446-2subero-gham-2-is-ready-to-release-the-film-is-made-on-the-most-serious-issue-of-uttarakhand

पढ़ें यह खबर: अब दर्शक ऑनलाइन देख सकेंगे सुबेरो घाम फिल्म उर्मी नेगी ने की रिलीज़ !

उत्तराखंड सिनेमा जगत में उर्मि नेगी का नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है,दूर विदेश में रहकर भी वो पहाड़ की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं और यहाँ के सिनेमा को वैश्विक स्तर तक पहुँचाने में कार्यरत हैं,सुबेरो घाम गढ़वाली फीचर फिल्म उत्तराखंड से निकलकर देश दुनिया की कई भाषाओँ में रिलीज़ हुई थी,इस फिल्म के विषय को पूरी दुनिया से सराहना मिली थी,इस फिल्म का निर्माण पहले ही हो जाना था लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग रोकी गई और कोरोना काल के बाद पुनः इस फिल्म को शूट किया गया और अब 2 साल के इंतजार के बाद सुबेरो घाम फिल्म के दूसरे भाग ‘बथों’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।

पढ़ें यह खबर: चैत्वाली वाले अमित सागर उत्तराखंड के गजल सम्राट हैं ,ये वीडियो प्रमाण है।

सुबेरो घाम 2 ‘बथौं’ का 4 मिनट का ट्रेलर लॉन्च किया गया है,फिल्म का पटकथा लेखन,निर्देशन उर्मि नेगी द्वारा किया गया है,ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म उत्तराखंड में बढ़ते पलायन पर केंद्रित है जिसे नाटकीय रूप में स्क्रीन पर उकेरा गया है,ट्रेलर में उर्मि नेगी के साथ उत्तराखंड के हास्य सम्राट घनानंद घन्ना भाई,प्रशांत गगोड़िया,दिवंगत अभिनेता नवीन सेमवाल सहित अन्य कलाकार नजर आए।

पढ़ें यह खबर: जस पंवार और रुचि का रोमांटिक वीडियो रिलीज़, स्क्रीन पर बिखेरा रोमांस का रंग

ट्रेलर में फिल्म गढ़वाली भाषा के बंधनों से बंधी नजर नहीं आती है और उत्तराखंड से बाहर की दुनिया का परिचय भी ट्रेलर में करवाया गया है,फिल्म का शीर्षक गीत जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने गाया है,फिल्म में नरेंद्र सिंह नेगी,अनुराधा निराला के गीत दर्शकों को खूब पसंद आएंगे,इस बार उर्मि नेगी अलग अंदाज में स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं,सुबेरो घाम में उर्मि नेतृत्व की भूमिका में थी और उन्हीं के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने शराब के विरोध में आवाज उठाई थी,लेकिन बथौं के ट्रेलर में कुछ अलग नजर आ रहा है इसमें उर्मि एक ऐसे किरदार में नजर आ रही हैं जो अकेलेपन और पलायन को अपनी आँखों से देख रही हैं लेकिन पलायन करने वालों को रोक भी रही हैं।

पढ़ें यह खबर: मिलेट क्रांति साइकिल रैली चमोली के सीमांत गांव मुंदोली में संपन्न

ट्रेलर में गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत का छोटा सा अंश पूरी कहानी बतलाने में सक्षम है,वहीँ ट्रेलर से दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं साथ ही उर्मि नेगी से ये गुहार भी लगा रहे हैं कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर भी जल्दी रिलीज़ करें क्योंकि गाँव से शहर सिनेमाहॉल पहुँचना काफी मुश्किल है और आजकल डिजिटल की दुनिया पहाड़ के हर गाँव तक पहुँच चुकी है।ये फिल्म माँ और बेटे की एक कहानी दर्शाती है जो बेटे के परदेश से लौटने की उम्मीद में उर्मि के संघर्ष को दिखाती है।

पढ़ें यह खबर: जानिए कैसा रहा पहाड़ में नई उम्मीद जगाती मिलेट क्रांति साइकिल रैली का दूसरा दिन ?

फिल्म का ट्रेलर बैशाखी के पर्व पर रिलीज़ किया गया है और दर्शकों को फिल्म देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा,बथौं फिल्म अगले महीने 5 मई को देहरादून के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी,सुबेरो घाम उत्तराखण्ड फिल्म जगत की सफलतम फिल्मों में से है अब दर्शकों को इसके दूसरे भाग से उम्मीदें बढ़ गई हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version