20 अप्रैल को लगने जा रहा है साल का पहला ग्रहण, इस राशि के लिए रहेगा घातक

0
568
20 अप्रैल को लगने जा रहा है साल का पहला ग्रहण, इस राशि के लिए रहेगा घातक

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है, यह सूर्या ग्रहण मेष राशि वालों के लिए धातक रहेगा, सुबह 7 बजकर 04 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत होगी जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: मौसम बदलेगा करवट : अगले 4 दिन झमाझम बारिश का अंदेशा,अलर्ट जारी

ग्रहण काल के दौरान कई सारी चीजों की मनाही होती है. सावधानियां नहीं रखने से जीवन में मश्किलें बढ़ सकती है, जिसके चलते हर कोई ग्रह से पहले इससे बचाव के बारे खोजने लगता है, अपने इस पोस्ट में हम भी आपको ऐसी जानकारी देंगे जो आपका बचाव करेंगी, वहीं बता दें साल 2023 का लगने वाला यह पहला सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा, ये सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि सूर्य ग्रहण मेष राशि में 19 साल बाद लगने जा रहा है, यह हाईब्रिड सूर्यग्रहण दुनिया के सीमित हिस्सों में हो देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: मिलेट क्रांति साइकिल रैली चमोली के सीमांत गांव मुंदोली में संपन्न

इन बातों का रखें खास ध्यान

  • सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए. स्कंद पुराण में भी उल्लेखित है कि सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करने से सेहत पर गलत असर पड़ता है.
  • धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ग्रहण काल के दौरान किए गए जप, तप और पूजा का कई गुना ज्यादा फल मिलता है. इसके अलावा ग्रहण का प्रभाव भी मनुष्य के जीवन पर नहीं पड़ता है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए और ना सूई में धागा डालना चाहिए
  • इन चीजों के अलावा ग्रहण के बाद स्नान भी जरूर करना चाहिए. यदि सक्षम है तो गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान से भी ग्रहण के दोष कम होते है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।