उत्तराखंड में धूम मचा रहा मंजू नौटियाल का ये गाना, लगातार वायरल हो रहा वीडियो

0
उत्तराखंड में धूम मचा रहा मंजू नौटियाल का ये गाना, लगातार वायरल हो रहा वीडियो

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन अपने बेहतरीन गीतों के चलते सुर्खिया बटोरने वाली मंजू नौटियाल जिनके मजेदार गीत आप के सिर चढ़कर बोलते हैं, यही लोकप्रयिता के चलते उनका हर दूसरे गीत व्यूज के मामले में रफ्तार पकड़ते रहे हैं, ऐसा ही कुछ उनके  Pyari Bureli गीत के साथ देखने को मिला जिसने रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के दिलों में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है l 

यह भी पढ़ें: कुमाऊंनी गीतों की शान ममता आर्या के साथ राकेश का गीत रिलीज, सेकेंडों की दौड़ में व्यूज आगे

हाल ही में यमुनोत्री फिल्म्स से रिलीज हुआ उनका यह गीत लोकप्रियता के चलते यूट्यूब पर 3 लाख बार देखा जा चुका है, Keshav Bagiyal और Manju Nautiyal के इस गीत को Manas Raj  के संगीत ने एक अलग रूप रेखा देकर दर्शकों के दिलों को जीता, बाकी काम दोनों गायकों ने अपनी आवाज से बखूबी किया, जिसके चलते यह गीत लगातार सभी के बीच अपनी जगह बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें: डीके और ममता आर्या का बेहद खूबसूरत गीत रिलीज, यहां देखें वीडयो 

गीत को प्रोडक्शन से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें केशव और मंजू अपने गीत का भरपूर आनंद लेते दिखे, जौनपुर की मंजू जिन्होंने एक से बढ़कर एक धमाकेदार गीत अपने फैंस को दिए हैं, जिन्हें लोगों से खचाखच प्रतिक्रियाओं के साथ ही ढेर सारा प्यार भी मिला जो उनके इस गीत को लेकर भी देखने को मिला, जिसका फिल्मांकन एंव संपादन प्रदीप चमोली ने किया वा प्रकाश गुसांई और सुरेश प्रसाद द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version