उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन नए नए गीत रिलीज हो रहें और दर्शक भी उन गीतों पर जमकर झूम रहें है अब दर्शकों के पसंद का स्वाद एक बार फिर Katyur Films लेकर आया है जिसके बाद से दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
यह भी पढ़ें: 1 मिलियन पार पहुंचा Ik Ik Saah , लुक्स और एक्टिंग दोनो में लाजवाब दिखे कुमार साहिल
डी.के आर्या & ममता आर्या की आवाज में नया कुमाऊंनी गीत रंगीली स्याई ने इन दिनों उत्तराखंड संगीत जगत में धूम मचा रखी है, हाल ही में रिलीज हुआ यह गीत दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है, गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज कुछ दिनों में ही इसने अच्छे व्यूज बटोर लिए है.
यह भी पढ़ें: चैत्वाली वाले अमित सागर उत्तराखंड के गजल सम्राट हैं ,ये वीडियो प्रमाण है।
गीत के बोल स्वयं DK Arya ने लिखे हैं, यह एक कुमाऊंनी झोड़ा है, जिसका बेहतरीन संगीत रोहित भंडारी ने तैयार किया, जिसने इस गीत को और भी जबरदस्त बनाया, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसमें दोनों गायकों की जोड़ी ने अपनी आवाज से इस वीडियो में धमाल मचा दिया है, आपको बताते चलें इसका फिल्मांकन रोहित कुमार ने किया है वा संपादन शुभम नेगी द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।