चैत्वाली वाले अमित सागर उत्तराखंड के गजल सम्राट हैं ,ये वीडियो प्रमाण है।

0

उत्तराखंड संगीत जगत के रॉकस्टार गायक अमित सागर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं,इन्होंने उत्तराखंड के चैती गीत ‘चैत्वाली’ को पूरे विश्व में पहुँचाया और अब गढ़वाली गजलों को नया आयाम दे रहे हैं,इससे कोई परहेज नहीं है कि अमित उत्तराखंड के गजल सम्राट बन चुके हैं,इनकी गढवाली गजलों की शाम श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती है,गढ़वाली भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन में ऐसे प्रयास सराहनीय हैं।

36202-2amit-sagar-of-chaitwali-is-ghazal-samrat-of-uttarakhand-this-video-is-proof

पढ़ें यह खबर: राजू पंत और सोनी की आवाज में सुनिए ‘घुंणेश्वर नागनाथ’ का ये नया जागर, यहां देखें वीडियो

हाल ही में राजधानी देहरादून में अमित सागर की गजल संध्या का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का नाम ”रुमुक” रखा गया था जिसका गढ़वाली में तात्पर्य शाम से होता है,इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार एवं संगीत जगत की कई हस्तियां मौजूद रही,इसी कॉन्सर्ट से एक गजल अब अमित सागर ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ की है।

पढ़ें यह खबर: राजस्थान से रोमांचक मुकाबले में हारी चेन्नई,धोनी का स्पेशल मैच संदीप ने बिगाड़ दिया।

अमित सागर उत्तराखंड के इकलौते गायक हैं जो गढ़वाली गजल को मंच पर शानदार प्रस्तुत कर रहे हैं,इनकी गजल गायन शैली वाकई अद्भुत है,साथी कलाकारों के साथ उनका तालमेल और श्रोताओं को बांधे रखने की कला ही इन्हें ‘गजल सम्राट’ बनाती है,प्रदेश की राजधानी में इस तरह के आयोजनों से गढ़वाली भाषा को और समृद्धि मिलेगी,गजल एक अलग तरह की विधा है जिसमें गजलकार काफी खूबसूरती से अपनी गजलों की प्रस्तुति देते हैं,देश में जगजीत सिंह नामी गजल गायक हैं,अब उत्तराखंड के गजल सम्राट भी इसी राह पर अग्रसर हैं।

 पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में धर्राटे काट रहा ‘मेरू समधी’ गीत, बार-बार देखकर भी फैंस का नहीं भर रहा मन

रुमुक कॉन्सर्ट में अमित सागर ने अपड़ी पीड़ा कैमा नी सुनाण दगड़्या गीलू सी अखबार ह्वे गिन ब्वे बुबा’जैसी कई बेहतरीन गजलों से कॉन्सर्ट में आए श्रोताओं की वाहवाही लूटी और समाज की हकीकत को गजल के माध्यम से जनता के सामने रखा।जगमोहन सिंह बिष्ट की लिखी गजल ”लाटू सी त्यारा सौं” को अमित सागर ने यूट्यूब पर अपलोड किया है,ये काफी बेहतरीन गजल है जो विरह की वेदना को शानदार उकेरती है,अमित सागर के साथ ही तबलावादक उस्ताद अतहर हुसैन खान ने भी श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।

देखिए अमित सागर की ये गजल:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version