उत्तराखंड में धर्राटे काट रहा ‘मेरू समधी’ गीत, बार-बार देखकर भी फैंस का नहीं भर रहा मन

0
475
उत्तराखंड में धर्राटे काट रहा 'मेरू समधी' गीत, बार-बार देखकर भी फैंस का नहीं भर रहा मन

हाल ही नसम्ते फिल्म्स से रिलीज हुआ गीत मेरू समधी जिससे आप सभी लोग जरूर वाकिफ होगें, जिस गीत ने रिलीज होने के बाद से ही उत्तराखंड में धमाल मचा रखा है, इस गीत को लेकर क्रेज कुछ ऐसा है कि सोशल मीडिया से लेकर हर फंक्शनों में लोग बस इसी गीत पर झूमते दिखाए दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का नया गीत ‘रूपसी बाँद’ रिलीज, रूचि के साथ खूब जमी नितिन भट्ट की जोड़ी

उत्तराखंड संगीत जगत में जीजा स्याली, द्यूर बौजी वा समधी समधन पर अब तक जितने भी गीत रिलीज हुए उन गीतों ने अपने आप में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं, अब आप हाल ही में रिलीज हुए गीत मेरू समधी को ही देख लीजिए, जिसने कम समय में लोगों के बीच अपनी एक अलग जगह बना ली है, एक तरफ जहां लोग इस गीत पर थिकरते नही थक रहे हेैं तो वहीं दूसरे तरफ इस गीत का व्यूज का आंकड़ा अच्छे-अच्छे गीतों को पीछे छोड़ता दिखाई पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: शादी सीजन में माहौल बनाने को तैयार ‘रूशना प्यारी’ गीत जो नचाने पर कर देगा मजबूर

रॉकस्टार गजेंद्र राणा, चर्चित जोड़ी केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की आवाज में आया गीत मेरू समधी को अब तक यूट्यूब पर 1 मिलीयन से ज्यादा बार देख लिया गया है, जो सिलसिला मिनटों के खिसाब से बढ़ रहा है, हर कोई इस गाने की तारीफ कर रहा है, रिलीज होते ही ये गाना सभी की फेवरेट सॉन्ग लिस्ट में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें: कुलणा पिछवाडी रिलीज़ होते ही डीजे हिट्स में शामिल,गज्जू मोहन का जबरदस्त अंदाज।

मेरू समधी गीत में समधी और समधन के प्यारे से रिस्ते के बीच होने वाली हसी मजाक को दिखाया गया है, जबरदस्त कॉन्सेप्ट पे तैयार यह गीत दर्शकों को खूब लूभा रहा है, वीडियो में पन्नू गुंसाई के साथ Sushma Vyas की जोड़ी देखने को मिली, जिसमें सह कलाकार की भूमिका में Harshpati Rayal दिखे, सभी गायिकों समेत कलाकारों के उम्दा कार्य के चलते यह गीत लोकप्रियता के मामले में रफ्तार पकड़े हुए है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।