सलमान खान के ट्रेलर ने हिला डाला इंटरनेट,एक्शन मोड़ में मनेगी इस बार ईद।

0

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया है,पिछले 3 दिनों से ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है,ट्रेलर को अब तक 3 करोड़ दर्शक देख चुके हैं,इसी से सलमान की फैन फोल्लोविंग का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक सलमान की फिल्मों के कितने दीवाने हैं।

36141-2salman-khans-trailer-rocked-the-internet-this-time-eid-will-be-celebrated-in-an-action-twist

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में धर्राटे काट रहा ‘मेरू समधी’ गीत, बार-बार देखकर भी फैंस का नहीं भर रहा मन

सलमान की आखिरी फिल्म ‘अंतिम’ 2021 में आई थी लगभग दो सालों के बाद सलमान बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं,57 साल के सलमान की फिटनेस का अंदाजा आप ट्रेलर देखकर लगा सकते हैं,ट्रेलर से पहले फिल्म के गाने रिलीज़ किए गए थे जो काफी सुपरहिट रहे,सलमान के डांस स्टेप्स पूरे भारत के आम आदमी का डांस है,इनके स्टाइल को यूथ काफी फॉलो करते हैं और इनका स्टाइल हमेशा एक ट्रेडमार्क सेट कर ही देता है।

पढ़ें यह खबर: राजलक्ष्मी के रांसो पर खूब झूमा उत्तराखंड,प्रशांत पूजा ने मचाया धमाल।

‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर में सलमान खान के कई लुक देखने को मिले,वीर वाला सलमान,बॉडीगार्ड वाला सलमान और अब तो तमिल वाला सलमान भी देखने को मिल गया,3:25 सेकंड के इस ट्रेलर में सलमान भरपूर एक्शन मोड़ में दिखे,ये भी एक रीमेक फिल्म है जो वीरम से प्रेरित है अब देखना होगा जितना ट्रेलर धमाल मचा रहा है फिल्म रिलीज़ होने के बाद दर्शक सिनेमाहॉल पहुँचते भी हैं या रीमेक सोचकर छोड़ देते हैं।

पढ़ें यह खबर: पहाड़ों पर यूके रैपि बॉय का MAMMA MIA ,दर्शक बोले अरे गजब यूके भाईसाब।

फिल्म के ट्रेलर में टेलीविज़न जगत के कई नए चेहरे नजर आए,डांसर राघव जुयाल,बिग बॉस फेम शहनाज गिल,जस्सी गिल सहित फिल्म में पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में हैं,ट्रेलर में ही फिल्म का शीर्षक स्पष्ट कर दिया गया है सलमान बाकि दुनिया के लिए तो भाई हैं लेकिन पूजा उन्हें जान कहकर पुकार सकती है,फिल्म कई स्टारकास्ट से भरी हुई है इसमें तेरे नाम अभिनेत्री भूमिका चावला,साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबती,जगापथि बाबू,राम चरण का केमियो रॉल सहित बॉक्सर विजेंद्र सिंह,दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक,श्वेता तिवारी की बेटी पलक सरीके कलाकार होंगे।

पढ़ें यह खबर: सुमन की पहल पर देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गवाह बनेगा उत्तराखंड।

ट्रेलर महाभारत के श्लोक से शुरू होता है और वन्दे मातरम के उद्घोष से समाप्त फिल्म को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है,फिल्म 21 अप्रैल ईद को रिलीज़ हो रही है,देखते हैं सलमान किसके भाई बनते हैं और किसकी जान।

यहाँ देखिए ट्रेलर :

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version