राजलक्ष्मी के रांसो पर खूब झूमा उत्तराखंड,प्रशांत पूजा ने मचाया धमाल।

0

उत्तराखंड के गीतों पर अब पूरी दुनिया झूमती है यहाँ के ढोल दमाऊ की थाप की गूँज बहुत दूर तक जाती है,व्यूज हों या ऑडियो-वीडियो की गुणवत्ता दिनों दिन इनमें काफी सुधार देखने को मिलता है,दर्शक भले ही कितने मॉडर्न हो जाएँ,बॉलीवुड,हॉलीवुड के प्रशंसक हों लेकिन बात जहाँ पहाड़ी गीतों की आती है तो वीडियो में उत्तराखंड की झलक को जरूर देखना चाहते हैं,इसी को ध्यान में रखते हुए म्यूजिक प्रोडक्शन से जुड़े लोग वीडियो निर्माण करते हैं जिससे उत्तराखंड के पहनावे,संगीत को पूरी दुनिया जान सके।

36124-2uttarakhand-danced-a-lot-on-rajlakshmis-ranso-prashant-pooja-created-a-stir

पढ़ें यह खबर: पहाड़ों पर यूके रैपि बॉय का MAMMA MIA ,दर्शक बोले अरे गजब यूके भाईसाब।

Np फिल्म्स के बैनर तले राजलक्ष्मी(गुड़िया) की आवाज में रिकॉर्ड गीत रांसो रिलीज़ हुआ है,गीत को वीरेंद्र पंवार ने संगीत दिया है,गीत के बोल राजलक्ष्मी के ही हैं ,ढोल दमाऊ की थाप पर बने इस गीत को अभी तक दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है,राजलक्ष्मी का नॉन स्टॉप भी यूट्यूब पर सुपरहिट है,एक बेहतरीन गायिका होने के साथ ही ये एक शानदार अभिनेत्री भी हैं।

पढ़ें यह खबर: सुमन की पहल पर देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गवाह बनेगा उत्तराखंड।

रांसो वीडियो में प्रशांत गगोड़िया और पूजा काला मुख्य भूमिका में स्क्रीन पर उत्तराखंड की झलक दर्शा रहे हैं,वीडियो का निर्देशन अरुण फरासी ने किया है,फिल्मांकन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया है,रांसो वीडियो में अभिनय से लेकर तकनीक में काफी अनुभव देखने को मिला,फ़िल्मकार नागेंद्र प्रसाद कैमरे की बारीकियों को बखूबी जानते हैं और सीडी/वीसीडी के दौर से डिजिटल तक नागेंद्र ने अपनी प्रतिभा को भी काफी अपडेट किया है।

पढ़ें यह खबर: दर्शन दीपा का मोतिमा गीत मिलियन पार,दर्शकों को तारीफ में शब्द ही नहीं मिले।

अरुण फरासी के पास निर्देशन में वर्षों का अनुभव है,जो कलाकारों को शूटिंग स्थल पर काफी सहज अनुभव कराता है,रांसो वीडियो में दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं,प्रशांत लगातार स्क्रीन पर नजर आते हैं तो पूजा काला भी ब्रेक के बाद अब दमदार वापसी कर रही हैं।वीडियो में सभी कलाकार पहाड़ी परिधानों में उत्तराखंड की माटी की खुसबू बिखेर रहे हैं।

आप भी देखिए रांसो वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version