उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसके संबंध में आयोग के सचिव एसएस रावत ने आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: सुमन की पहल पर देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गवाह बनेगा उत्तराखंड।
सोमवार को आयोग की तरफ से मत्स्य निरीक्षक परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए गए, सफल अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल को आयोग के कार्यालय पहुंचकर शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच करानी होगी, आयोग ने यह भर्ती 12 जून 2022 को आयोजित कराई थी, इसमें कुल 28 पदों के लिए 71 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें: बढ़ रहा कोरोना का खतरा,एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई छात्रा की मौत
जानकारी के अनुसार सफल अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल को आयोग के कार्यालय पहुंचकर शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच करानी होगी, कुल रिक्त ( उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित ) पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गई है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।