उत्तराखंड के युवा रैपस्टार यूके रैपि बॉय अपने हर प्रोजेक्ट से गर्दा मचा रहे हैं,mtv Hustle 2.0 के प्रतिभागी रहे,Uk का नया म्यूजिक वीडियो MAMMA MIA बीते दिनों रिलीज़ हुआ है,इस वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,यूके लिरिक्स के जादूगर हैं और हर ट्रैक में पहाड़ों से इनका जुड़ाव अलग माहौल बना देता है,Hustle के दौरान इनका ‘यूके हूँ भाई साब’ काफी सुर्ख़ियों में आया था हालाँकि ये शो यूके जीत नहीं पाए लेकिन अपनी प्रस्तुतियों से उन्होंने जजेस सहित पूरे देशभर की जनता का खूब प्यार बटोरा।
पढ़ें यह खबर: सुमन की पहल पर देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गवाह बनेगा उत्तराखंड।
हाल ही में ‘तेरे भाई का बर्थडे है ‘ सुपरहिट वीडियो देने के बाद यूके रैपि बॉय ने अपने ऑफिसियल चैनल से Mamma Mia म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया है,कुछ ही दिनों में ये वीडियो करीब 10k व्यूज बटोर चुका है,अगर व्यूज से नजर हटाएं तो यूके का ये ट्रैक भी काफी हटकर है,खूबसूरत पहाड़ों के बीच यूके अपने रैप सॉन्ग का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें यह खबर : कुलणा पिछवाडी रिलीज़ होते ही डीजे हिट्स में शामिल,गज्जू मोहन का जबरदस्त अंदाज।
‘हां ममम मिया मुझे प्यार हुआ है’ से पहाड़ की वादियाँ गूंज उठी हैं,इसमें यूके की लिरिक्स हमेशा की तरह लाजवाब हैं,यूके ने अपने इस ट्रैक को खुद ही कंपोज़ और मिक्स मास्टर किया है,दर्शक इस मेलोडियस रैप सुनकर काफी खुश नजर आए।पहाड़ को कैसे रेप्रेज़ेंट किया जाता है ये हम सबने यूके की mtv hustle में दी गई प्रस्तुतियों से अच्छी तरह जाना जब पहाड़ का एक लड़का देशभर के टैलेंट को पछाड़ रहा था और वहां भी उत्तराखंड की खुसबू बिखेर रहा था।इनका पहाड़ों की ओर भी आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुनाई देता है।
पढ़ें यह खबर: दर्शन दीपा का मोतिमा गीत मिलियन पार,दर्शकों को तारीफ में शब्द ही नहीं मिले।
यूके रैपि बॉय यानि महेंद्र सिंह खत्री उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है,प्रियंका महर के गीतों में इनका संगीत अलग ही रंग बिखेरता है,उत्तराखंड के फोक और फ्यूजन को ये यंग टैलेंट काफी आगे लेकर जा रहा है और अब उत्तराखंडी गीतों पर देश दुनिया के लोग जमकर थिरकते हैं।Uk Rapi Boy के MAMMA MIA को रोंगपाज ने फिल्माया एवं सम्पादित किया है।
देखिए यूके का ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।