कुलणा पिछवाडी रिलीज़ होते ही डीजे हिट्स में शामिल,गज्जू मोहन का जबरदस्त अंदाज।

0
354

शादियों का सीजन हो और डीजे सॉन्ग ना आएं ऐसा उत्तराखंड म्यूजिक इंडसट्री में कम ही होता है,फुर्की बाँद हो या बिडरू मामा गजेंद्र राणा के गीत डीजे पर बजते ही हैं,बात अगर पहाड़ी शादियों की हो तो थोड़ी रंगत और बढ़ जाती है,इन दिनों कई नए पहाड़ी शब्द गीतकारों ने ढूंढ ढूंढकर निकाले और श्रोताओं ने गीतों को खूब पसंद भी किया,ऐसा ही एक गीत कुलणा पिछवाडी रिलीज़ हुआ है।

36061-2gajju-mohans-tremendous-style-included-in-dj-hits-as-soon-as-kulna-pichhwadi-was-released

पढ़ें यह खबर: दर्शन दीपा का मोतिमा गीत मिलियन पार,दर्शकों को तारीफ में शब्द ही नहीं मिले।

रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले गजेंद्र राणा और मोहन बिष्ट की जुगलबंदी ‘कुलणा पिछवाडी’ ऑडियो प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,गीत का टायटल नई पीढ़ी के श्रोताओं को तो थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन ये तो सभी जगह होता ही है कुलणा हमारे पहाड़ी घरों के पीछे वाली छोटी सी गली को कहते हैं जिसे शहरों में घर के पीछे की नाली कहते हैं,कई जगह इसे गलुडी,गैड़ा भी कहते हैं,इससे आपको गीत का शीर्षक तो स्पष्ट हो ही गया होगा अब बात करते हैं गीत की।

पढ़ें यह खबर: ड्रीम गर्ल श्वेता ने उड़ाए संजू के होश,रील्स लवर्स को पसंद आएगा इंदर का ये गीत।

कुलणा पिछवाडी मामा और भांजे का संवाद है,पहले भी मामा और भांजे की जोड़ी पर कई गीत बने हैं जो दोनों की दोस्ती को दिखाते हैं,ये गीत भी मोहन बिष्ट ने इसी पर लिखा है,मोहन की गायिकी के साथ ही उनकी लेखनी भी श्रोताओं को खूब पसंद आती है,राजवीर गुसाईं ने गीत को डीजे पैटर्न पर तैयार किया है,ये गीत आने वाले दिनों में डीजे पर खूब धमाल मचाने वाला है इसकी शुरुआती प्रतिक्रियाएं तो कुछ ऐसा ही जाहिर करती हैं।

पढ़ें यह खबर: खुशी और शुभ चंद्रा की जोड़ी में यह लव सॉन्ग हो रहा वायरल, फैन्स को पसंद आई केमिस्ट्री

प्रमोशनल वीडियो में गजेंद्र राणा अपने पुराने अंदाज में नजर आए,मोहन बिष्ट ने अपने इस गीत में कॉकटेल पार्टी से लेकर अगले सुबह के हैंगओवर तक को कवर किया है,देवेंद्र नेगी ने वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन किया है।मामा भांजा के गीतों की लिस्ट में ये गीत रिलीज़ होते ही शामिल हो गया।

यहाँ देखिए कुलणा पिछवाडी:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।