नया पहाड़ी गीत ‘केमर की बांद’ हुआ रिलीज, गायिकी ने जीत लिया दिल

0
368
नया पहाड़ी गीत 'केमर की बांद' हुआ रिलीज, गायिकी ने जीत लिया दिल

Maa Jwalpa Music से नया गीत Kemar Ki Band रिलीज हुआ है, Jayendra Semwal की आवाज में आया यह गीत दर्शकों की पसंद बन रहा है, जिसके चलते आज ही रिलीज हुआ यह गीत यूट्यूब पर लागातार व्यूज का अच्छा आंकड़ा बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: ड्रीम गर्ल श्वेता ने उड़ाए संजू के होश,रील्स लवर्स को पसंद आएगा इंदर का ये गीत

समय के साथ उत्तराखंड के दर्शको में गीतों को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, ऐसे में यहां रिलीज होने वाले हर दूसरे गीत उन्हीं की पसंद को देखकर बनाए जाते हैं, और अब ऐसा ही कुछ आपको Jayendra Semwal  की आवाज में आए इस नए गीत में भी देखने को मिलेगा, इस गीत मे अपने स्वर देने के साथ ही लिरिक्स भी Jayendra द्वारा लिखे गए हैं, जो काफी मजेदार हैं.

यह भी पढ़ें: खुशी और शुभ चंद्रा की जोड़ी में यह लव सॉन्ग हो रहा वायरल, फैन्स को पसंद आई केमिस्ट्री

प्रोडक्शन से इस गीत को प्रमोशनल वीडिया फॉर्मेट में रिलीज किया गया है, केमर की बांद गीत में राकेश भट्ट के संगीत ने भी अहम भूमिका निभाई है, जिसने इस गीत की काया पलट का काम किया है, वीडियो मे गायक अपने गीत का आनंद लेते दिखे, रिलीज होते ही इस गीत को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जहां लोग इस गीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जिसे प्रोड्यूस Saroj Rawat, Sandy Thapliyal ने किया है वा राम कौशल द्वारा इसका संपादन किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।