हाल ही में INDUS FILMS यूट्यूब चैनल से नया म्यूजिक वीडियो Aashiyana रिलीज हुआ, शुभ चंद्रा और खुशी आर्या की जोड़ी में आए इस गाने में पूरा पूरा रोमांस देखने को मिला, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: इस बार मंजू से हाथ मिलाकर कर ज्वंगों से खेल गए संजय भंडारी, गीत हो रहा वायरल
KHUSHNUMA,MERE SAAJAN,HARZAANA जैसे कई बेहतरीन गाने देने के बाद INDUS FILMS एक बार आपका मनोरंजन करने के साथ आप सभी को प्यार के रंग में डूबो देने को तैयार है, उनका यह गाना थकी हुई जिंदगी के बीच मेंटल स्ट्रेस को कम करने का काम कर रहा है, जो हर रोज डीजे की धमा-धम सुनने वाले कानों को आराम देगा, सुकूनभरा यह गाना हर किसी बेहद पसंद आ रहा है, जिसका टाइटल Aashiyana रखा गया है.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य और अंजलि रमोला की आवाज में देवर भाभी की जुगलबंदी ‘सरु बौ‘ रिलीज
इस गाने से उत्तराखंड के युवा गायक AADI वा गायिका RITU RAWAT ने बताया कि इंडस्ट्री में युवा कलाकारों की मेहनत इंडस्ट्री को एक अलग लेवर दे रही है, आज यहां के गाने, खूबसूरती सिर्फ यहां सीमित ना होकर बाहर के लोगों तक पहुंच रही है, वहीं इस खूबसूरत गाने की बात करें तो यह एक लव सॉन्ग है, आप इसी टाइमलेस और क्लासिक सॉन्ग भी कह सकते हैंं, जो कि खासकर उन लोगों को बहुत पसंद आएगा, जिन्होंने कभी प्यार महसूस किया हो, हाल ही रिलीज हुआ यह गीत अपने इस कॉन्सेप्ट के चलते लगातार सोशल मीडिया पर व्यूज के मामले में रफ्तार पकड़े हुए है.
यह भी पढ़ें: रुहान ने संगीत जगत के भीष्म पितामह को समर्पित किया ‘रंगीली भाना’, दर्शकों को आयी याद
Shub Chandra और KHUSHI ARYA की जोड़ी में आए इस गाने में आपको सिर्फ प्यार और भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा, जो आपको इस पूरे वीडियो को आखिर तक देखने पे मजबूर कर देगा, कुल मिलाकर दोनों कलाकारों के अभिनय वा गायकों की आवाज के चलते यह गाना आसानी से सभी को पसंद आ रहा है, यही वजह है कि रिलीज होते ही इस गाने ने कई लोगों की प्ले लिस्ट में अपनी जगह भी बना ली है, बता दें गायिकी के साथ AADI ने ही इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग के साथ म्यूजिक कंपोजिग वर्क R NADE ने संभाला वा डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन तक का कार्यभार NAVNEET TOMAR द्वारा संभाला गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।