हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बीते रविवार को होश उड़िगे म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ,कुमाउनी सुपरस्टार इंदर आर्य के सुरों में श्रोताओं के होश उड़ते दिखे,गीत संगीत की तारीफ़ के साथ ही दर्शकों ने गीत की कमी पर भी खुलकर अपनी राय रखी,हालाँकि व्यूज के मामले में ही वीडियो एक दिन में 17k से अधिक व्यूज बटोर गया,आइए देखते हैं संजू सिलोड़ी और श्वेता महारा अभिनीत वीडियो को दर्शक किस नजरिए से देख रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: धनराज शौर्य और अंजलि रमोला की आवाज में देवर भाभी की जुगलबंदी ‘सरु बौ‘ रिलीज
इंदर आर्य का हर गीत धमाल मचाता है दर्शकों की इनसे कभी फ्लॉप की उम्मीद नहीं रहती और हर गीत से इंदर दर्शकों का दिल जीत ही लेते हैं,राजू के लिखे गीत को इंदर की आवाज और रोहित भंडारी के संगीत से तैयार किया गया है,ये गीत भी इनके अन्य गीतों की ही तरह है यानि बीट्स पर हिट्स मारने वाला,फ़ास्ट ट्रैक और डांसिंग बीट्स यही तो इंदर आर्य के सभी गीतों में होता है,कुमाउनी गायक ट्रेंड को बखूबी जानते हैं और इनमें इंदर आर्य श्रोताओं की नब्ज को बारीकी से पकड़ना जानते हैं।
पढ़ें यह खबर: रुहान ने संगीत जगत के भीष्म पितामह को समर्पित किया ‘रंगीली भाना’, दर्शकों को आयी याद
भोजपुरी अदाकारा श्वेता महारा ने जबसे उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा है तबसे गढ़वाली कुमाउनी गीतों की रीच काफी बढ़ी है और श्वेता ने अपने अभिनय से कुछ ही वीडियो में ही उत्तराखंड के दर्शकों को भी अपना दीवाना बना दिया,क्रीम पाउडर गर्ल को दर्शक उसी अंदाज में पसंद करते हैं,इस बार होश उड़िगे एक मॉडर्न गीत है जिसमें श्वेता मॉडर्न किरदार में नजर आ रही हैं,साथ में हैं संजू सिलोड़ी जो उत्तराखंडी दर्शकों के लिए दो दशकों से जाना पहचाना नाम है,दोनों पहली बार किसी वीडियो में साथ नजर आए।
पढ़ें यह खबर: इंदर आर्य ने की मॉडर्न लड़की को पहाड़ी बनाने की कल्पना, वीडियो रिलीज़
गीत ट्रेंड को देखकर तैयार किया गया है इसमें ज्यादा लॉजिक ढूंढ़ने पर वीडियो से ध्यान भटक सकता है,वीडियो का निर्देशन विजय भारती ने किया है,फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल का रहा है,वीडियो में जो कांसेप्ट दिखाया गया है वो कुछ ऐसा है कि संजू सिलोड़ी रील्स के तकड़े वाले फैन हैं और दिन रात यही काम करते रहते हैं और रील्स में उन्हें क्रीम पाउडर गर्ल श्वेता की वीडियो काफी पसंद आ जाती हैं और सोचने लग जाते हैं कि काश इस चेली(लड़की) से मेरी बात हो जाए तो बात ही बन जाए।
पढ़ें यह खबर: वीर सिपाही के साहस और प्रेम को उजागर करता गीत रिलीज, आप भी देखें
इसी को वीडियो में दिखाया गया है कि संजू को रील्स वाली ड्रीम गर्ल अब सपनों के अलावा भी दिखने लगी है और वीडियो का अंत काफी रोचक मोड़ पर समाप्त हुआ है,वीडियो पर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं किसी को संजू और श्वेता की जोड़ी मिसमैच लगी तो कोई इंदर आर्य की प्रस्तुति से ही नाखुश लगा खैर वीडियो व्यूज के मामले में दर्शकों की राय को भी गलत साबित करता नजर आ रहा है,आगे देखना होगा इंदर का ये गीत दर्शकों को कितना पसंद आता है।
देखिए होश उड़िगे:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।