उत्तराखंड की बेटी भावना टाकुली का वर्ल्ड फेंसिंग जूनियर एंड कैडेट चैंपियनिशप के लिए चयन हुआ है, यह प्रतियोगिता सात से नौ अप्रैल तक बुल्गारिया में खेली जाएगी, वहीं बता दें उत्तराखंड से तलवारबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली वह पहली बालिका हैं, उनका चयनित होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है.
पहाड़ की इस बेटी ने तलवारबाजी की वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होकर पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है, भारतीय फेंसिंग टीम में हिमालय की तलहटी पर बसे गांव सूपी की रहने वाली भावना टाकुली का चयन होने के बाद परिवार समेत पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है, बता दें उत्तराखंड से तलवारबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली वह पहली बालिका हैं.
जानकारी देते हुए भारतीय सेना में तैनात उनके पिता प्रताप सिंह टाकुली ने बताया कि वह अंडर 17 में खेलेंगी, उन्होंने पटियाल, पंजाब से प्रशिक्षण लिया, साथ ही बताया कि उनकी बेटी बीते वर्ष तजाकिस्तान, उजबेकित्सान में भी खेल चुकी हैं, उन्होंने बेटी को बचपन से ही तलवारबाजी के गुर सीखाए हैं, और वो अपनी बेटी को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से तैयार है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।