खूबसूरत दिखना किसे अच्छा नहीं लगता और बात जब महिलाओं की हो तो उन्हें थोड़ा पुरुषों के मुकाबले सजने धजने में ज्यादा रूचि होती है,और इसी में वो ज्यादा समय भी लगाती हैं,ये हर घर की कहानी है जिससे मीठी नोंक झोंक और ताने भी दिए जाते हैं लेकिन अब तानों को थोड़ा सुर मिल गए हैं और ‘ब्यूटी पार्लर’गढ़वाली गीत रिलीज़ होते ही चर्चाओं में है।
पढ़ें यह खबर: ढलती उम्र के साथ अजय को चढ़ा प्यार का बुखार, दीक्षा के पीछे मडराते आए नजर
R C म्यूजिक हॉउस के बैनर तले संतोषी भंडारी और गुरदीप कफ़लवान के सुरों से सजा नया गीत ‘ब्यूटी पार्लर’ ऑडियो प्रोमशनल फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है,गीत को शैलेन्द्र शैलू ने संगीत दिया है,प्रमोशनल वीडियो का फिल्मांकन नवी बर्थवाल एवं संपादन सूरज पटवाल ने किया है।
पढ़ें यह खबर: इंस्टा रील्स पर ट्रेंड करता है मीना राणा का यह गीत, जल्द होगी लाखों में गिनती
आज के परिवेश को देखते हुए गीत के बोल काफी शानदार लिखे गए हैं बाकि का काम शैलेन्द्र शैलू के संगीत ने पूरा कर दिया,संतोषी भंडारी इन दिनों अपनी आवाज का जलवा बिखेर रही हैं,संतोषी भंडारी का संगीत करियर भले ही ज्यादा पुराना ना रहा हो लेकिन मात्र छः महीने में ही संतोषी कई सुपरहिट गीतों को आवाज दे चुकी हैं।आप भली भांति जानते होंगे कि संतोषी उत्तराखंड के युवा गायक संजय भंडारी की धर्मपत्नी हैं और ‘भग्यानी रे’ पहले ही गीत से श्रोताओं ने संतोषी की आवाज को खूब पसंद किया,इन्होने अब तक सरूली मैणा,चिफलि चिफलि छूईं,और हाल ही में रिलीज़ हुआ थर्रा लाल पाणी जैसे सुपरहिट गीत में आवाज दी है।
पढ़ें यह खबर: मंजू नौटियाल का हारुल गीत रिलीज़,श्रोताओं से खूब मिल रहा प्यार।
वही गुरदीप कफ़लवान भी कई गढ़वाली गीतों को आवाज दे चुके हैं,गुरदीप व संतोषी भंडारी का ये गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है,गीत का टायटल काफी आकर्षक है और गीत भी इसी को इंगित करता है,जो इन दिनों पुरुष अक्सर महिलाओं पर ब्यूटी पार्लर के नाम पर तंज कसते हैं,कि सब ब्यूटी पार्लर का कमाल है।
देखिए ब्यूटी पार्लर गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।