मंजू नौटियाल का हारुल गीत रिलीज़,श्रोताओं से खूब मिल रहा प्यार।

0

उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका मंजू नौटियाल की आवाज इन दिनों जौनसार से लेकर कुमाऊं गढ़वाल में खूब धमाल मचा रही है,सुरेतु मामा गीत से मंजू की आवाज श्रोताओं को खूब पसंद आई इन दिनों डीजे पर इनके गीत कमर पीड़ा ने तो पूरे उत्तराखंड को ही कमर का मीठा दर्द दे दिया अपने अलग तरह के गीतों के साथ ही मंजू उत्तराखंड के रीति रिवाजों,सांस्कृतिक झलकियों को भी अपने गीतों से बखूबी प्रसारित करती हैं।

35762-2manju-nautiyals-harul-song-released-getting-a-lot-of-love-from-the-audience

पढ़ें यह खबर: चैत्वाली फेम अमित सागर ने चौकाया दर्शकों को, एक ही गीत में कह दी दिल की बात

स्वर संगम स्टूडियो के बैनर तले मंजू नौटियाल का नया हारुल गीत प्यारु रीति रिवाज रिलीज़ हुआ है,इसे ऑडियो प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,गीत को सुरेंद्र कोहली ने संगीत दिया है,हेमराज पंवार ने वीडियो का निर्देशन एवं संपादन किया है।

पढ़ें यह खबर: शुभ घड़ी के लिए तैयार प्रियंका का मांगल गीत, वीडियों में दिखी खूबसूरत दुल्हनों की झलक

मंजू नौटियाल के गीत डीजे पर थिरकने वालों की पहली पसंद हैं भले ही कमर पीड़ा हो जाए लेकिन नाचने वाले थकते नहीं है इनके गीतों ने हर उम्र के श्रोताओं को झुमाया है,हमारा उत्तराखंड अपनी संस्कृति एवं रीति रिवाजों के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान रखता है,हर छोटे बड़े त्यौहार को मिल-जुलकर मनाया जाता है, यहाँ बारह महीने कोई ना कोई त्यौहार जरूर होता है जिससे पूरा साल कब हँसते खेलते बीत जाता है पता ही नहीं चलता।

पढ़ें यह खबर: दर्शन फर्स्वाण का नया गीत हुआ रिलीज, झंवरी पहने नताशा शाह ने खूब थिरकाए कदम

जौनसार उत्तराखंड का खूबसूरत इलाका है यहाँ के निवासी आज भी अपने रीति रिवाजों को जीवित रखे हुए हैं,यहाँ के लोकनृत्य और लोकगीत आज भी जौनसार बावर क्षेत्र में खूब प्रचलन में हैं,मंजू नौटियाल का नया गीत प्यारु रीति रिवाज हारुल लोकनृत्य पर आधारित है,आपको बता दें कि यह जौनसार का प्रसिद्ध लोकनृत्य है जिसमें महिला एवं पुरुष गोल घेरा बनाकर इसमें नृत्य करते हुए पारम्परिक गीत गाते हैं,ऐसा ही कुछ गढ़वाल में झुमैलो और कुमाऊं में झोड़ा भी गाया जाता है।

देखिए प्यारु रीति रिवाज : 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version