चिन्टू का बाबा, नचाड़ खुटी जैसे कई गीतों से धमाका करने वाली उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी अजय सोलंकी और नताशा शाह एक बार फिर नए गीत के साथ हाजिर हो गए हैं, अपने एक्ट से कई गीतों को हिट बनाने वाली इस जोड़ी का नया गीत JHANWARI BAJALI रिलीज हो गया है, जिसे दर्शन फर्स्वाण की आवाज में दर्शकों के बीच लाया गया है.
यह भी पढ़ें: हिलीवुड के ये कलाकार पहले दिखते थे ऐसे, अब इनकी तस्वीर देख पहचानना भी है मुश्किल
हिलीवुड इंडस्ट्री में कई जोड़ी ऐसी हैं जिन्हें लोग साथ देखना पसंद करते हैं, वहीं काफी वक्त से देखा जा रहा है कि लोग हिलीवुड जगत की कुछ जोड़ियों को अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं, फिर चाहे वो जोड़ी हीरो-हीरोइन की हो या सिंगर-कंपोजर की क्यों ना हो, ऐसी ही एक जोड़ी है अजय सोलंकी और सुपरहॉट बोल्ड एक्ट्रेस नताशा शाह की, जिनके गाने रिलीज होते ही बवाल मचा देते हैं.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बना ‘Pahadan Bana DJ Mein Nachali’ गीत, जानें क्या है खास बात
JHANWARI BAJALI के वीडियो में भी इस जोड़ी का जलवा पूरा पूरा देखने को मिला, जहां अजय ने अपने अभिनय से वाहवाही लूटी तो वहीं नताशा की खूबसूरती ने सभी के दिलों को जीता, और दोनों के डांस का तो फिर क्या कहना, जिसे देख दर्शक बैठे बैठे थिरकने लग जाते हैं, दर्शन फर्स्वाण की आवाज मे आया यह गीत रिलीज होते ही दर्शकों को भा गया है, अपने गीतों से दर्शन लोगों के दिलों में अलग जगह बनाए हुए हैं, ऐसे में गायक भी हर बार खास लाकर अपने चाहने वालों को खुश कर देते हैं, जो इस बार भी देखने को मिला वहीं आपको बता दें Sawan Chamoli & Darshan Farswan के लिखे इस खूबसूरत गीत में JHANWARI का जिक्र किया गया है, जिसे झूमा देने वाला संगीत देकर Amit Negi ने इसकी काया बदल डाली.
यह भी पढ़ें: लोगों पर चला तनु गहलोत के नए म्यूजिक वीडियो Dhua Uthe का जादू, बवाल है सॉन्ग
इस गाने से जुड़ें सभी कलाकारों का कार्य तारीफे काबिल है, लुभावनी लोकेशन में फिल्माए इस गीत को Sandy Gusain की कोरियोग्राफी में तैयार किया गया है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन Navi Bartwal ने किया है, वा प्रोड्यूस Kailash Chandra Gairola वा Savita Gairola द्वारा किया गया है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।