इन दिनों लगातार उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, लगातार बने हुए इस मौसम के बीच अब मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में 04 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: ऊन की तरह उधेड़ दिया गुलदार, देखिए इस पहाड़ी महिला का साहस
मौसम विभाग के मुताबिक 3000 मीटर ऊंचाई से ऊपर बर्फबारी भी हो सकती हैं, एक अप्रैल को बारिश के बाद दो अप्रैल को प्रवर्तीय इलाकों में हल्की बारिश होगी वहीं तीन और चार अप्रैल को अच्छी बारिश की संभावना हैं,शुक्रवार की देर शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे, आपदा प्रबंधन कार्यालय प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और उससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्तमान की स्थिति को लेकर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: देहरादून में रात भर से हो रही बारिश, आज उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरीके से एहतियात बरत रहा है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में पूरी सतर्कता बरतें कहीं भी किसी भी तरीके की आपदा की सूचना हो तो त्वरित कार्रवाई के साथ काम किया जाए.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।