आकांक्षा दुबे की मौत पर भड़की श्वेता महरा, बोली इंडस्ट्री में चलता है अश्लीलता का खेल

0
201
आकांक्षा दुबे की मौत पर भड़की श्वेता महरा, बोली इंडस्ट्री में चलता है अश्लीलता का खेल

भोजपुरी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाली श्वेता महरा जो अब ना केवल भोजपुरी बल्कि पंजाब वा उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने टैलेंट से नाम कमा रही हैं, बीते दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद अब श्वेता ने भोजपुरी इंडस्ट्री के चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे जानकर आप हक्के बक्के रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की Chori Chandra ने तोड़ डाले रिकॉर्ड, पॉपुलैरिटी में अच्छे- अच्छों को छोड़ा पीछे

इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत सामान्य शब्द है, फिल्म इंडस्ट्री का वो काला सच जिससे लगभग हर किसी को गुजरना ही पड़ा है, कई एक्ट्रेस हैं जो अपने कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं कि उन्हें इस बात का सामना करना पड़ा, कई एक्ट्रेसेस इसको लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर चुकी हैं, हर इंडस्ट्री से ऐसे मामले आने अब आम हो गए हैं, भले उन पर कोई एक्शन हो या ना हो, भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बात करें तो यह इंडस्ट्री अपनी एक अलग छवि सभी के बीच बनाए हुए है, ऐसे में यहां की अभिनेत्रियों के समय समय पर वायरल होते बयान भी सच सामने लाने का प्रयास करते हैं, और इसी कड़ी में अब आकांक्षा दुबे की मौत के बाद भोजपुरी अभिनेत्री श्वेता महरा ने भी इंडस्ट्री का काला सच सभी के बीच रखा, जिसे देख हर कोई इंडस्ट्री पे भड़क रहा है.

यह भी पढ़ें: सोनी कोठियाल का नया गीत Fursat रिलीज, गायिकी के कयाल हुए फैंस

वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री के कई लोग इस बारे में कह चुके हैं, लेकिन इस बार भोजपुरी अभिनेत्री श्वेता महरा ने जो कहा उसे सुनकर लोगों के पैरों तले जमीन फिसल गई, जी हां आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद कई कलाकारों ने कई बाते बोली लेकिन श्वेता का इस पूरे मामले पे किया पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के काले सच को सभी के सामने पेश किया, श्वेता महरा जिन्होंने पंजाबी, भोजपुरी, उत्तराखंडी गीतों में काम किया है, इनकी एक्टिंग के कई दीवाने हैं, आकांक्षा आत्महत्या मामले के बाद खुद श्वेता ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को क्या क्या झेलना पढ़ता है, उन्होंने बताया कि वो मैं खुद इस डिप्रेशन का शिकार हो चुकीं हैं, जिससे अब वो उभर भी चुकी हैं, साथ ही श्वेता ने बताया कि आकांक्षा के मन में बेहद बातें छुपी थीं जिनमें से कुछ उसने मेरे साथ शेयर की थी जो इंडस्ट्री को लेकर थी, अब आप एक नजर उनके इस पोस्ट पर डालिए और जानेिए की किस तरह से इंडस्ट्री में पुरूष राज चलता है.

यह भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की वाराणसी में मौत,परिजनों को हत्या का संदेह।

भोजपुरी इंंडस्ट्री से लगातार अभिनेत्रियों के ऐसे बयान यह जाहिर करते हैं कि भोजपुरी में आना अपने सपनों को मार कर आने के बराबर है, बनारस के सारनाथ के एक होटल में फांसी लगाकर अपनी जान दे देने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने साल 2019 में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में कदम रखा था, बड़े सपने लेकर आई आकांक्षा और उनकी जैसी कई अभिनेत्रियां जो ये दुख झेलने के बाद आत्मदाह का कदम उठाती हैं, लेकिन इंडस्ट्री में पुरूष राज के बीच श्वेता की आवाज उन सभी अभिनेत्रियों के लिए हौसला बनेगी जो अपने साथ हो रही प्रताड़ना को अपने अंदर ही दबा कर खुद को खत्म करने का फैसला लेती हैं बजाए इस काले सच को दुनिया के सामने लाने के.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।