उत्तराखंड के दिग्गज अभिनेता पन्नू गुसाईं दो दशक से भी अधिक समय से उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं,समय बदलता रहा लेकिन पन्नू के अभिनय में और निखार आता रहा अब आलम ये है कि जिस वीडियो में पन्नू आ जाएँ उसका हिट होना तय है ये हम नहीं आकंड़े बताते हैं हाल ही में इनके अभिनय में एक और वीडियो रिलीज़ हुआ है जिसका ऑडियो पहले ही धमाल मचा चुका है।
पढ़ें यह खबर: चैत्र नवरात्रि पर करिश्मा शाह ने मां सुरकंडा को किया इस अंदाज में खुश, जरा आप भी डाले एक नजर
कालिंका फिल्म्स के बैनर तले झ्यलका निस म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है अमन नेगी सूरी व नीरज बर्थवाल के इस गीत ने यूट्यूब के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया,गीत का टायटल ही कुछ ऐसा था कि श्रोता इसके चक्कर में यूट्यूब तक पहुँच ही गए और अमन व नीरज ने भी श्रोताओं को निराश नहीं किया,पहले इस गीत को ऑडियो प्रमोशनल फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया था जो अब मिलियन क्लब में शामिल होने वाला है।
पढ़ें यह खबर: रील्स पर कुछ भी वायरल हो सकता है,विनोद बिजल्वाण का 8 साल पुराना गीत वायरल।
अब बात करते हैं ऑफिसियल वीडियो की कालिंका फिल्म्स ने बीते शनिवार को झ्यलका निस वीडियो रिलीज़ किया गीत पहले ही श्रोताओं की जुबान पर चढ़ा हुआ था ऐसा गीतों का वीडियो बनाना दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना भी एक चुनौती है और इस चुनौती को पन्नू गुसाईं और नरेश बेलवाल ने बखूबी स्वीकार किया जो वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: त्रियुगीनारायण की प्रधान प्रियंका ने ब्लॉग्गिंग से बनाया नाम,लाखों में आते हैं व्यूज।
अमन नेगी और नीरज बर्थवाल के इस गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद किया अब वीडियो में पन्नू गुसाईं एवं नरेश बेलवाल के अभिनय ने गीत में और चाँद लगा दिए,पहाड़ी शादियों और कॉकटेल की रंगत आपको वीडियो में देखने को मिल जाएगी,दोस्ती और प्यार का एंगल एक ही वीडियो में मिल जाएगा,वीडियो में छोटा सा लेकिन प्रभाव डालने वाला किरदार तेजल डोभाल ने निभाया है।
पढ़ें यह खबर: बड़ी खबर :तारक महता शो में उत्तराखंड के नीरज को मिला ये रोल,फैंस भेज रहे बधाई।
राजवीर गुसाईं के संगीत ने श्रोताओं को जमकर थिरकाया है,वीडियो का फिल्मांकन,संपादन एवं निर्देशन नागेंद्र प्रसाद ने किया है,वीडियो ऑडियो जैसा ही प्यार बटोर रहा है,पन्नू गुसाईं तो अभिनय के बादशाह हैं कॉमेडी हो एक्शन हो या रोमांस पन्नू हर किरदार को बखूबी निभाते हैं,वहीँ नरेश भी उत्तराखंड के जाने माने अभिनेता हैं हाल ही में इनका नरूला बिजोला द्वी होला भाई वीडियो रिलीज़ हुआ था इसमें दर्शकों ने नरेश के अभिनय को खूब सराहा।
देखिए ये वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।