बड़ी खबर :तारक महता शो में उत्तराखंड के नीरज को मिला ये रोल,फैंस भेज रहे बधाई।

0

बीते दिनों हिलीवुड न्यूज़ ने आप सभी को एक खबर दी थी कि उत्तराखंड के नीरज डबराल अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में नजर आने वाले हैं,ये खबर इन दिनों उत्तराखंड में खूब चर्चाओं में है अब तारक मेहता सेट से नीरज ने बड़ी खबर दी है कि अब ये तय हो चुका है कि वो कौनसा किरदार निभाएंगे,जल्द ही नीरज इस पॉपुलर शो के एपिसोड में नजर आने वाले हैं।

35420-2big-news-neeraj-of-uttarakhand-got-this-role-in-tarak-mehta-show-fans-are-sending-congratulations

पढ़ें यह खबर: ओम बधाणी के नए गीत की रचना बस गई गांव वासियों के मनों में, आप भी सुने

जबसे नीरज डबराल की ये खबर उत्तराखंड संगीत प्रेमियों को मिली तबसे सबके मन में यही सवाल था कि नीरज कौनसा किरदार निभाएंगे,और सारी अटकलें अब समाप्त हो चुकी हैं,नीरज ने हिलीवुड न्यूज़ से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया और हमें भी बड़ी ख़ुशी हुई कि उत्तराखंड का एक कलाकार अब इंडियन टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो में अपने अभिनय का जलवा बिखेरेगा।

पढ़ें यह खबर: त्रियुगीनारायण की प्रधान प्रियंका ने ब्लॉग्गिंग से बनाया नाम,लाखों में आते हैं व्यूज।

चलिए आपको बातों में नहीं घुमाते हैं और सीधे मुद्दे पर आते हैं नीरज डबराल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू यानि टिपेन्द्र जेठा लाल गड़ा का किरदार निभाएंगे,इस शो की खासियत ही यही है कि ये शो पूरे भारत को एकसूत्र में बांधे रखता है,चाहे ईद हो या दिवाली गोकुलधाम में हर त्यौहार को मिल जुलकर मनाया जाता है।

पढ़ें यह खबर: अनिशा रांगड़ ने रिलीज किया ‘भवानी सुरकंडा’ भजन, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

शो के सभी पात्र अपने आप में अलग अलग हिस्सों को समेटे हुए हैं,अब उत्तराखंड की कमी को नीरज डबराल पूरा करेंगे,नीरज को उत्तराखंड संगीत जगत के साथ ही उत्तराखंड का आम जन मानस भी बधाइयाँ भेज रहा है,टप्पू शो का एक अहम हिस्सा रहा है और उसकी बचपन की शैतानियां इतनी मशहूर हैं कि पूरी गोकुलधाम सोसाइटी उसकी हरकतों से परेशान रहती है लेकिन वहीँ टप्पू सभी का चहेता भी है।

पढ़ें यह खबर:उत्तराखंड में धमाल मचाने के बाद नीरज डबराल अब दिखेंगे तारक महता शो में।

नीरज डबराल ने उत्तराखंड संगीत में काफी नाम कमाया,कई सुपरहिट गीतों में नीरज ने अभिनय किया,अब नीरज का सफर टेलीविज़न की दुनिया में शुरू हो चुका है,नीरज को टीवी पर देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी आतुर हैं अब देखना होगा कब ये एपिसोड ऑन एयर होता है।नीरज का उत्तराखंड कनेक्शन जरूर शो की टीआरपी बढ़ाने में कारगर साबित होगा।

पढ़ें यह खबर: श्वेता महरा का मॉडर्न पहाड़ी अंदाज लूट गया दर्शकों का दिल,वीडियो मचा रहा धमाल।

नीरज के कई सुपरहिट गीत उत्तराखंड के दर्शकों ने खूब पसंद किए इनमें देहरादून की तारा,छंछरी छोरी,लॉकडाउन की भुक्की,हफ्ते में एतवार का दिन जैसे कई गीत हैं जिनमें नीरज ने अपने अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

फ़िलहाल आप नीरज के इस सुपरहिट गीत का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version