अपने शहर में अगले 2 दिन बारिश का रहेगा हाहाकार, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

0
113
अपने शहर में अगले 2 दिन बारिश का रहेगा हाहाकार, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

राज्य मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 जनपदों में बरसात होने की संभावना जताई है, अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई हैं, जबकि पहाड़ पर बर्फबारी और निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है.

यह भी पढ़ें: दोषी करार हुए राहुल गांधी, अब होगी 2 साल की सजा

मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में आज पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी बताई गई है,निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है, विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन बादल विकसित होने के साथ हल्की बरसात होने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में द्रोणाचार्य और खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी, इस दिन सीएम धामी करेंगे सम्मानित

मौसम विभाग का कहना है कि बीते रोज राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर धूप रहने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने/ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) भी जारी की है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।