युवाओं की पसंद रैपर राज सिंह एक बार फिर आप सभी के बीच अपने मसालेदार पहाड़ी गीत को लेकर आए हैं, गीत का शीर्षक Champa Bana रखा गया है, उनका यह गीत हर उम्र के लोगों को डांस प्लोर तक खींच लाने में कामयाब भी दिखाई पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: इंद्र आर्य और मंगोली साब की जोड़ी ने झूमा दिया पूरे यूके,4 घूरिया गाड़ी रिलीज़।
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री जहां युवाओं के टैलेंट का ही प्रभाव देखने को मिल रहा है, युवा वर्ग अपनी संस्कृति को सिर्फ उत्तराखंड तक ही नहीं बल्कि देश-विदेशों तक भी प्रमोट करते में साक्ष्म हैं, उन्हीं में से एक नाम Rapper Raj Singh भी शामिल है, जो कि अपने पहाड़ी गीतों की स्सायण का देवभूमि के बाहर भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं, इस बीच अब उनका नया गीत CHAMPA BANA रिलीज हुआ जिसे हर कोई बेहद पसंद कर रहा है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों के बीच गर्मा गर्म मैगी वा प्यार का स्वाद दिलाता ये खूबसूरत गीत एक बार जरूर देखें
रैपर सिंह के लिखे इस गीत को आवाज भी उन्हीं ने दी है, जिसे moti shah के झूमा देने वाले संगीत ने और भी लाजवाब बनाया, रैपर राज हर बार अपने यूट्यूब चैनल से फैंस के बीच कुछ अलग लेकर आते हैं, उनकी हर प्रस्तुति लोगों को खूब भा भी जाती है, जो उनके इस नए गीत को लेकर भी देखने को मिला.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।