पहाड़ों के बीच गर्मा गर्म मैगी वा प्यार का स्वाद दिलाता ये खूबसूरत गीत एक बार जरूर देखें

0

पहाड़ों की सैर कौन नहीं करना चाहता, खूबसूरत वादियां हों, बर्फ से ढके पहाड़, और उसके साथ गरमा गर्म स्वदिष्ट मैनी का स्वाद का सपना तो हर किसी ने देखा होगा, इसी सपने को साकार करता नया गाना Pahadon wali Maggi आप सभी के बीच रिलीज हुआ है, जिसे देखकर आप अपने इस सपने को जी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रूहान ने छोड़ा करिश्मा शाह का साथ, नए गाने में छलका दर्द

पहाड़ों की ट्रिप की खास बात यह होती है कि उसमें हमे खूबसूरत नजारों के साथ कहीं ना कहीं Maggi Point जरूर देखने को मिलते हैं, मैगी की वो खूशबी जो मानो अपनी और खींच रही हो वाला सीन जो पूरी ट्रीप का मजा दोगुना कर देता है, और ऐसा ही कुछ देखने को मिला Maddy Puneet के नए गाने में जहां हासिन वादियों के बीच मैगी का स्वाद आ रहा है, जिसके चलते puneet ने अपने इस नए गाने को पहाड़ों वाली मैगी का टाइटल दिया है.

यह भी पढ़ें: इस नैनीताल की Pyari Chori पर दिल हार बैठे गौतम, खूबसूरती पर लिख डाला गी

इस गाने में आपको मैगी के स्वाद के साथ एक प्यार की कहानी की शुरूआत भी देखने को मिलेगी, वीडियो में Aarti Tamta वा Maddy Puneet मुख्य किरदार में नजर आए जिन्होंने इस पूरे गाने को अपने एक्ट से एक नंबर बनाया, बता दें  Dr.Prashant Bhatt के लिखे इस गाने की मिक्सिग मास्ट्ररिंग UK Rapi Boy ने की है Sandeep Kr. Singh के Flaut टैलेंट ने इस गाने में चार चांद लगाए, Anjali Kaintura की डायरेक्शन में तैयार इस गाने में आपको प्यार के पहले एहसास का मजा भी देखने को मिलेगा, हालांकि इस गाने में फाइनल स्टोरी तो नहीं दिखाई गई है, गाने को एक टक देखने वाले लोगों को इस खूबसूरत वीडियो के आखिर में puneet ने To Be Continued बोलकर उनके बीच इसके दूसरे पार्ट की एक्साइमेंट बना दी है, फिलहाल आप भी इस गाने को इंजॉय कीजिए, गाने का पूरा वीडियो देखने के लिए Maddy Puneet के चैनल को विजिट करें.

यहां देखें पूरा गाना:

Exit mobile version