उत्तराखंड की खूबसूरत अभिनेत्री श्वेता महरा इन दिनों हिलीवुड इंडस्ट्री की धड़कन बन गई हैं,क्रीम पॉवडरा गीत से उत्तराखंड के दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्वेता हिट्स पर हिट्स दे रही हैं,कुमाऊं की रहने वाली अभिनेत्री ने गढ़वाल कुमाऊं की म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ ही भोजपुरी व पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाल मचा रखा है।आज सुबह ही इनका नया वीडियो मी छुं ठेट पहाड़ी PR FILMS PRODUCTION से रिलीज़ हुआ है।
पढ़ें यह खबर: हल्द्वानी के सौरव के नाम एक और उपलब्धि,बने 20 मिलियन सब्सक्राइबर वाले ब्लॉगर।
P R फिल्म्स के बैनर तले महेश कुमार और मेघना चंद्र की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘मी छुं ठेट पहाड़ी’ रिलीज़ हुआ है,वीडियो में उत्तराखंड और भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्वेता महरा और कुमाऊं के चर्चित अभिनेता हिमांशु आर्य मुख्य भूमिका में हैं,गीत को रोहित भंडारी ने संगीत दिया है,दीपक पल्स ने वीडियो का निर्देशन किया है।
पढ़ें यह खबर: खूब पसंद किया जा रहा है संदीप सोनू का चांचरी गीत ‘बैठ घुघुती घोल’ आप भी सुने
श्वेता महरा की उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में लेफ्ट राइट गीत से एंट्री हुई थी लेकिन श्वेता इससे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी थी,खेसारी लाल यादव,पवन सिंह जैसे भोजपुरी सुपरस्टार के साथ इन्होने कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
पढ़ें यह खबर: खूब पसंद किया जा रहा है संदीप सोनू का चांचरी गीत ‘बैठ घुघुती घोल’ आप भी सुने
अब बात करते हैं मी छुं ठेट पहाड़ी वीडियो गीत की इसमें श्वेता ने एक मॉडर्न पहाड़ी लड़की का किरदार निभाया है,जैसे गढ़वाल में देहरादून शहर है वैसे ही कुमाऊं में हल्द्वानी के बारे में कहा जाता है कि ये लोग भले ही पहाड़ी कहलाते हों लेकिन इन्हें पहाड़ के बारे में इतनी जानकारी नहीं होती,ये गीत उन लोगों पर कटाक्ष करता है जो गर्व से कहते हैं कि मैं पहाड़ी हूँ लेकिन अपने पैतृक गाँव से नाता तोड़ चुके हैं,इस वीडियो गीत में भी श्वेता ने हल्द्वानी में पली बढ़ी लड़की का किरदार निभाया है और अब शादी उस लड़के से हो गई है जो ठेट पहाड़ी है।बस इन्हीं उलझनों को इस गीत में सुलझाने का प्रयास किया गया है।
पढ़ें यह खबर: शराब के शौकीनों के लिए संजय भंडारी का नया गीत रिलीज, युवाओं के बीच लिरिक्स का जमकर बढ़ा क्रेज
वीडियो में श्वेता और हिमांशु की जोड़ी काफी खूबसूरत नजर आई,दोनों ने ही अपने अनुभव को स्क्रीन पर बखूबी दर्शाया,श्वेता जहाँ भोजपुरी इंडस्ट्री से आकर धमाल मचा रही हैं वहीं हिमांशु कुमाऊं के सुपरस्टार एक्टर हैं,गीत को महेश कुमार ने कटाक्ष के रूप में शानदार तैयार किया है,मेघना और महेश की गायिकी श्रोताओं को खूब पसंद आएगी,महेश का इन दिनों अमल बीड़ी का इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब बबाल काट रहा है।
देखिए ये शानदार वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।