ब्लॉगिंग इन दिनों आम बात हो चुकी है हर कोई सुबह उठकर हेलो गॉयज करने लग जाता है,और कई लोग ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी रकम भी कमा रहे हैं,हल्द्वानी के सौरव जोशी भारत के नंबर एक ब्लॉगर का ख़िताब पहले ही जीत चुके हैं अब इनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ चुकी है,इनके ब्लॉगिंग चैनल पर 20 मिलियन यानि 2 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
पढ़ें यह खबर: जैव विविधता का इकलौता उदाहरण है रुद्रप्रयाग के ‘जंगली’ का ये जंगल।पढ़ें रिपोर्ट
ब्लॉगिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है कई लोग देखा देखी में ब्लॉग बनाना शुरू कर देते हैं लेकिन एक आम इंसान को समझना जरुरी है की आखिर ब्लॉगिंग कौनसी बला है जो इतनी फ़ैल रही है,दरअसल ब्लॉग को आप आसान भाषा में समझिए यह एक प्रकार की डायरी है जिसमें आप अपने हर दिन के क्रियाकलापों को साझा करते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि डायरी तो व्यक्तिगत होती है लेकिन ये भी उसी तरह है बस इसका तरीका थोड़ा बदल गया है।
पढ़ें यह खबर: दीवान सिंह पंवार का नया वीडियो गीत रिलीज़,टायटल देख कंफ्यूज हुए श्रोता।
ब्लॉगिंग कई तरह की होती है डेली लाइफ ब्लॉग,ट्रेवल ब्लॉग,मोटो ब्लॉगिंग,फ़ूड ब्लॉगिंग,फैशन ब्लॉगिंग,फोटोग्राफी ब्लॉगिंग और ऐसी ही कई अन्य तरीके से आप अपनी बात को पब्लिक प्लेटफार्म पर रख सकते हैं,सौरव जोशी ज्यादातर डेली लाइफ ब्लॉग बनाते हैं और कभी कभार ट्रेवल ब्लॉग्स भी बनाते हैं।
पढ़ें यह खबर: किशन महिपाल बना रहे हैं घुघुति पार्ट 2,सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें।
सौरव जोशी ने 2019 में लॉकडाउन के समय ब्लॉगिंग शुरू की थी और यही वो समय था जिसने सौरव की जिंदगी बदल दी,इससे पहले सौरव अपने दूसरे चैनल सौरव जोशी आर्ट पर अपने आर्ट से जुडी वीडियो बनाते थे,सौरव एक अच्छे स्केच मेकर हैं अगर आपने उनकी स्केच और पेंटिग देखी होंगी तो आप इस बात को जानते होंगे,सौरव ने अपनी मेहनत से आज अपने यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर (20 मिलियन) पूरे कर लिए हैं।वो भारतीय ब्लॉगिंग के इतिहास में ये उपलब्धि पाने वाले पहले ब्लॉगर हैं।सौरव के ब्लॉग्स अक्सर यूट्यूब की टॉप 100 ट्रेंडिंग वीडियो में रहते हैं दर्शक इनसे लगाव लगा चुके हैं और सुबह 8 बजे ही ब्लॉग का इंतजार करने लग जाते हैं।
पढ़ें यह खबर: अपनी आवाज़ से दिल चुराने आए अमित, मुण्ड गागर रिलीज़ होते ही वायरल।
बीते महीनों में सौरव जोशी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे उनकी एक छोटी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने ये कहा था कि हल्द्वानी को लोग उनकी वजह से जानते हैं,हालाँकि सौरव ने बाद में इस बात को लेकर माफ़ी भी मांगी उन्होंने अपना काम जारी रखा और ब्लॉग्स बनाते रहे।सौरव ने अपनी मेहनत से अपने साथ ही अपने परिवार की जिंदगी मध्यम वर्ग से थोड़ी बेहतर कर दी है,अगर आपने इनके ब्लॉग्स देखे होंगे तो परिवार के सदस्यों के नाम आपको जुबानी याद होंगे।
पढ़ें यह खबर: चैत का महीना और मायके की खुद,रुला देते हैं ये खुदेड़ गीत।
सौरव एक बेहतरीन ब्लॉगर हैं और तकनीक का अच्छा ज्ञान रखते हैं,ये ब्लॉगिंग करने के साथ ही कई म्यूजिक वीडियो भी कर चुके हैं जो मिलियन पार जा चुके हैं।सौरव के जैसे कई लोग बनना चाहते हैं ये बात वो कई बार अपने ब्लॉग्स में बोल चुके हैं साथ ही अन्य ब्लॉगर को ये सलाह भी देते हैं आप जैसे भी हैं आप रियल चीजों को दिखाइये कुछ दिन तक आप किसी को कॉपी कर सकते हैं लेकिन इसमें सफलता की गुंजाईश कम ही रहती है।
देखिए सौरव का ये ब्लॉग:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें