फिर युवा दिलों की धड़कनों का बढ़ाने को तैयार श्वेता महरा, नए गीत का टीजर आउट

0
227
फिर युवा दिलों की धड़कनों का बढ़ाने को तैयार श्वेता महरा, नए गीत का टीजर आउट

क्रीम पौडर गीत से उत्तराखंड के हर कोने से प्यार बटोरने वाली श्वेता महरा जो भोजपुरी इंडस्ट्री में सभी को अपने एक नंबर एक्टिंग स्किल्स से अपना बनाने के बाद अब उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में भी अपने नाम डंका बजा रही हैं, क्रीम पौडर, हे मधु जैसे कई गीत से आप सभी के दिलों को जीत रही हैं, और अब एक बार फिर वो आप सभी का मनोरंजन करने को तैयार हैं, बेहद जल्द उनका नया गीत आप सभी के बीच होगा, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: कुछ ही दिनो में लाखों पार पहुंचा ‘सातों मंगल’ गीत, क्या आपने देखा वीडियो?

एक जबदस्त गीत में जब कलाकार भी अपने एक्टिंग टैलेंट का पूरा पूरा हुनर दिखा जाएं तो उस गीत का हिट होना तो बनता है, इसी फॉरमूले पर आगे बढ़ती श्वेता महरा हर गीत से लोगों के दिलों को जीत लेती हैं, उनके हर गीत में उनके अभिनय पर दर्शक उन पर दिल हाल बैठते हैं, और अब श्वेता एक बार फिर आप सभी का मनोरंजन करने को तैयार हैं, जिसमें उनके साथ हिमांशु आर्या की जोड़ी देखने को मिलेगी, यह जोड़ी बेहद जल्द अपने नए गीत के साथ आप सभी के साथ होंगी, फिलहाल गीत का टीजर दर्शकों के बीत आ गया है बेहद जल्द यह पूरा गीत PR FILMS PRODUCATION के यूट्यूब चैनल पर मौजूद होगा.

यह भी पढ़ें: गुंजन डंगवाल का शानदार म्यूजिक अब पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका के इस गाने की बढ़ाई शोभा

Main Chu Thet Pahadi  यह एक कुमाऊंनी गीत है, महेश कुमार के लिखे इस गीत में गायिकी का स्वाद भी आपको उन्हीं की आवाज में सुनने को मिलेगा जिसमें उनका साथ Meghna Chandra ने दिया है, मेघना इस वक्त अपने कई गीतों से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई हुई हैं, ऐसे में लोगों को बेसब्री से उनके गीतों का इंतजार भी रहता है, हर गीत से सभी को रंगमत कर देनी वाली यह गायिका इस बार क्या कमाल करती हैं यह देखना दिलचस्प होगा, टीजर आते ही सभी चहिते पूरे गीत के लिए उतावले हुए हैं, फिलहाल आप सभी को थोड़ा इंतजार करना होगा, वो कहतें हैं ना इंतजार का फल मीठा होता है.

यहां देखें गीत की एक छोटी झलक:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।