दीवान सिंह पंवार का नया वीडियो गीत रिलीज़,टायटल देख कंफ्यूज हुए श्रोता।

0

उत्तराखंड के संगीतकार एवं गायक दीवान सिंह पंवार का अंदाज ही अलग है,कभी छलपटी बना देते हैं कभी टेंशन इस बार तो ऐसा टायटल लेकर आए हैं,जिसे भारतीय लोग भली भांति समझते हैं और यहाँ व्यवस्था करने को जुगाड़ कहा जाता है अब इसी को दीवान सिंह पंवार ने गीत का रंग रूप देकर तैयार कर लिया।

35069-2diwan-singh-panwars-new-video-song-released-listeners-got-confused-after-seeing-the-title

पढ़ें यह खबर: किशन महिपाल बना रहे हैं घुघुति पार्ट 2,सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें।

कठैत प्रोडक्शन के बैनर तले दीवान सिंह पंवार का नया वीडियो गीत ‘जुगाड़’ रिलीज़ हो गया है,कुछ ही घंटों में गीत दर्शकों की तारीफ़ बटोर रहा है,लेखन गायन एवं संगीत का पूरा काम दीवान पंवार ने ही किया है,वीडियो में वर्सटाइल एक्टर संजू सिलोड़ी ने जबरदस्त अभिनय किया है,कनिका उप्रेती एवं पूजा आर्य ने गीत की भूमिका को बखूबी निभाया है।

पढ़ें यह खबर: अपनी आवाज़ से दिल चुराने आए अमित, मुण्ड गागर रिलीज़ होते ही वायरल।

गीत एक ऐसे पीड़ित पति की कहानी है जो अपनी पत्नी से इतना परेशान हो चुका है कि उसने अपनी स्याली के घर पहुँचने की ठान ली है,बस इसी पर पूरा गाना बनाया गया है,अब स्याली ही खाने पीने रहने की व्यस्वथा करेगी,यानि टन व्यवस्था।वीडियो का निर्देशन सैंडी गुसाईं ने किया है,फिल्मांकन देवेंद्र नेगी ने किया है,संपादन प्रवीन शैलानी ने किया है।

पढ़ें यह खबर: महज घाघरी के दम पर 1 मिलियन पार पहुंचा रोहित चौहान का यह गीत, जमकर हो रहा वायरल

गीत संगीत आपको थिरकाने वाला है जैसे दीवान सिंह पंवार के और गीत डांसिग ट्रैक होते हैं ये गीत भी उसी तर्ज पर तैयार किया गया है।वीडियो में संजू सिलोड़ी हैं तो डांस भरपूर देखने को मिला,फ़िलहाल आप इस नए गीत का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version