अपनी आवाज़ से दिल चुराने आए अमित, मुण्ड गागर रिलीज़ होते ही वायरल।

0
197

उत्तराखंड संगीत प्रेमियों के लिए युवा गायक अमित खरे अपनी मखमली आवाज में एक और लव सॉन्ग रिलीज़ कर चुके हैं,भामा मेरी गीत से युवाओं के पसंदीदा गायक बन चुके अमित जब भी कोई नई प्रस्तुति लेकर आते हैं उनकी आवाज और निखर कर सामने आती है,उलार्या लोक धुन प्रोडक्शन के बैनर तले अमित और सोनम के सुरों से सजा वीडियो गीत मुण्ड गागर रिलीज़ हो गया है।

35032-2amit-came-to-steal-hearts-with-his-voice-mund-gagar-went-viral-as-soon-as-it-was-released

पढ़ें यह खबर: चैत का महीना और मायके की खुद,रुला देते हैं ये खुदेड़ गीत।

मुण्ड गागर गीत को L B शिवम भट्ट ने लिखा है,गीत को अमित खरे एवं सोनम सुरवंदिता ने आवाज दी है,रणजीत सिंह ने गीत में संगीत दिया है।वीडियो में आकाश नेगी बंटी और माही रावत मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का निर्देशन सोहन चौहान ने किया है,गोविन्द नेगी ने वीडियो का फिल्मांकन किया है।

पढ़ें यह खबर:  एक एप्पल ने नचा दिया पूरे उत्तराखंड को अपनी धुन पर, रील्स के चक्कर में बढ़ी मांग

वीडियो आज ही रिलीज़ हुआ है इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन फिर भी शुरुआती प्रतिक्रियाओं को देखकर लगता है कि श्रोताओं को ट्रैक से हटकर कुछ अच्छा सुनने को मिला है,शिवम की कलम काफी खूबसूरत गीत लिखती है इसका उदाहरण हम पहले ही देख चुके हैं,भामा मेरी जैसा सुपरहिट गीत हो या ढोल दमाऊं की थाप,शिवम का शब्दकोष काफी मजबूत है।इस गीत में भी कई लाइन ऐसी हैं जो आम बोलचाल में कम ही प्रयोग में आते होंगे लेकिन उसका अर्थ सभी जानते हैं।

पढ़ें यह खबर: नए गीत से फिर हजारों दिलों को जीत ले गए धनराज, लोग बोले भाई मजा आ गया

वीडियो में दोनों ही कलाकारों ने अपने अभिनय से गीत को और भी खूबसूरत बना दिया,सोहन चौहान का निर्देशन एवं पहाड़ों की खूबसूरत लोकेशन को गोविन्द नेगी ने बखूबी अपने कैमरे में कैद किया है।अमित खरे और सोनम की आवाज एक ही तराजू में फिट बैठती है।

फ़िलहाल आप इस वीडियो का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।