नए गीत से फिर हजारों दिलों को जीत ले गए धनराज, लोग बोले भाई मजा आ गया

0
312
नए गीत से फिर हजारों दिलों को जीत ले गए धनराज, लोग बोले भाई मजा आ गया

संगीत का मानव जीवन में अहम स्थान है, मानव के इतिहास में जब भाषा का जन्म नहीं था, तब लोग आपस में अपने भाव को आदान-प्रदान संगीत के माध्यम से करते थे, यह मानव जगत को ईश्वर का एक अनुपम दैवीय वरदान है, आज संगीत भले ही अपना रूप बदल चुका हो पर उसकी जगह लोगों के दिलों में तस की मस बनी हुई है, गढ़वाली गीतों की बात करें तो जो लाखों की मात्रा में एक ऑडियंस के बीच अपना रंग जमाया हुए हैं, इसी कड़ी में अब नया गीत भी आप लोगों के बीच है, गीत का नाम ‘सौंलू जनि दाणि’ रखा गया है, जिसे हर कोई काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शादी सीजन में इंदर आर्या का नया गाना मचा रहा धमाल, जमकर थिरक रहे लोग

उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य दर्शक के बीच जब भी आते हैं तो धमाल कर जाते हैं, फिर चाहे वो डिजटली हो या फिर लाइव, हर उम्र के लोग उनके गीतों पर झूमने में जरा भी नहीं कतराते हैं, धनराज एक बार फिर अपने नए गीत के साथ हाजिर हैं, Sagar Krishna Producation से उनके इस गीत को रिलीज किया है, SAUNLU JANI DAANI नाम से दर्शकों के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: नया जबरदस्त गढ़वाली सॉन्ग Boli Dyon रिलीज, उदय-आइशा की जोड़ी ने जमाया रंग

धनराज शौर्य के इस गीत के वीडियो में Ajay Solanki के साथ Kannu Bisht ने मुख्य किरदार में अपने अभिनय के जलवे दिखाकर इस गीत पर चार चांद लगाए हैं, कन्नू के पहाड़ी एटायर वा हर बार की तरह अजय की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों को पूरे वीडियो में आखिरी तक बनाए रखा, सतीश आर्या की कोरियोग्राफी में इस गीत को तैयार किया गया है, फिल्मांकन एवं संपादन महेश पाल ने किया है, वा निर्देशन का कार्य अमित शर्मा ने किया वा प्रोड्यूस जितेंद्र राणा द्वारा किया गया है, प्रोडक्शन हर बार अपनी नई नई प्रस्तुति ने लोगों के दिलों को जीत ले जाता है, ठीक उसी तरह इस बार उनका जलवा बरकरार दिखाई दिया.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।