शादी सीजन में इंदर आर्या का नया गाना मचा रहा धमाल, जमकर थिरक रहे लोग

0
शादी सीजन में इंदर आर्या का नया गाना मचा रहा धमाल, जमकर थिरक रहे लोग

मॉर्डन जमाने की इस दौड़ जहां अब आपकों गढ़वाली गीतों में भी नया पन देखने को मिलेगा, जिसमें हमारी संस्कृति की तस्वीर या तो धुंधली होगी या गयब, लेकिन कुमाऊं के गीतों आज भी आपको वहां की संस्कृति की झलक जरूर देखने को मिलेगी, पर क्योंकि मौसम शादी सीजन का है तो इन दिनों बरातियों को नचाने पर पूरा पूरा ध्यान है, इसी को देखते हुए नया कुमाऊंनी गीत रिलीज हुआ, इस गीत को अभी रिलीज हुए भले कुछ ही दिन हुए हों लेकिन उससे से भी कम वक्त इस गीत को लोगों के दिलों दिमाग पर बसने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें: नया जबरदस्त गढ़वाली सॉन्ग Boli Dyon रिलीज, उदय-आइशा की जोड़ी ने जमाया रंग

यूं तो हिलीवुड जगत में आए दिन कई गाने रिलीज होते हैं, लेकिन युवाओं की पसंद की बात की जाए तो उनकी जुंबा पर सबसे पहला नाम इंदर आर्या का आता है, ऐसे में इंदर भी अपने चाहनेवालों पर समय समय पर प्यार बरसाते रहते हैं, और अब इंदर अपने फैंस को शादी पर खूब नचवाने को तैयार नजर आ रहे हैं, यही वजह है कि लगातार धमाकेदार गीतों के रिलीजिंग का सिलसिला बना हुआ है, इसी कड़ी में अब उनका नया गीत रिलीज हुआ है, जिसे हर कोई खूब पसंद कर रहा है.

यह भी पढ़ें: प्रिंस प्रताप का नया पंजाबी गाना Mashallah Ada हुआ रिलीज, यहां देखें वीडियो

शादी सीजन के इस शुभ घड़ी में इस गीत को रिलीज किया जिसका टाइटल भी Shubh Ghadi रखा गया है, Manju Bohra Bisht बिष्ट के लिखे इस गीत का संगीत Asheem Mangoli ने तैयार किया है, वहीं इसके वीडियो में राहुल भट्ट के एक्ट वा रिया टम्टा की खूबसूरती ने इस गीत को और भी खास बनाया, वहीं आपको बताते चल इस गीत को Deepak Puls के डायरेक्शन में तैयार किया गया है, शुभम बिष्ट ने इसे प्रोड्यूस किया है, वा फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल द्वारा किया गया है, शादी सीजन पर तैयार यह गीत खूब धमाल मचा रहा है, जिसके चलते इस गीत ने कम समय में अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version