नया जबरदस्त गढ़वाली सॉन्ग Boli Dyon रिलीज, उदय-आइशा की जोड़ी ने जमाया रंग

0
373

बॉलीवुड में तो आप आए दिन नए नए ट्रेंड जरूर देखते होंगे लेकिन हिलीवुड जगत की अगर मैं बात करूं तो यहां इंडस्ट्री को नयापन देने में यहां के युवा कलाकार बढ़ चढ़कर आगे बढ़ रहे हैं, उन्हीं में से एक नाम उदय सिंह रावत का भी शामिल है, जो भले ही जापान में रहते हों लेकिन अपने उत्तराखंड को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, उदय जो अपने डिफरेंट स्टाइल वा रैपिंग ट्रैलेंट के लिए जाने जाते हैं, इसी कड़ी में अब उनका नया सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे युवा दर्शक अपना भर भरकर प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: प्रिंस प्रताप का नया पंजाबी गाना Mashallah Ada हुआ रिलीज, यहां देखें वीडियो 

आज के इस मॉर्डन जमाने में जहां लोग किसी भी तरह से अपनी एक अलग पहचना बनाना चाहते हैं, अक्सर देखा जाता है कि हम चाहे किसी भी फील्ड में क्यों ना हों, मगर टैलेंट के बिना हमारी जिंदगी पूरी तरह से अधूरी समझो, वो कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी की अब नाम नहीं बल्कि काम चलता है, जो हिलीवुड जगत में भी अमल होता दिखाई दे रहा है, जहां दर्शक अब मॉर्डन गीतों का रूख कर रहें हैं, और लोगों की इस पसंद को देखते हुए यहां के युवा गायक उसी तरह का कंटेंट लेकर आते हैं, अब आप उदय सिंह रावत के इस नए गाने को ही देखें तो यह बिल्कुल युवाओं की टेस्ट पर खरे उतरता हैं, आज ही इस गाने को Suraj Tratak के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसका टाइटल Boli Dyon रखा गया है.

यह भी पढ़ें: सुरेतू मामा का नहीं खत्म हो रहा क्रेज, व्यूज में लगातार अन्य गीतों को पछाड़ रहा गीत

नए जमाने में जहां रैप कल्चर बहुत ही ज़्यादा बढ़ा है, जिसे युवा वर्ग सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, यही वजह है कि उदय का यह गाना युवाओं की बीच खूब पसंद किया जा रहा है, उदय के लिखे इस गाने को उदय ने अपनी आवाज से एक दम बिंदास अंदाज दिया है, गाने की कई किल्प्स में उदय ने अपने रैपिंग टैलेंट का पूरा पूरा मजा दिया है, वहीं इसके वीडियो में भी उदय के साथ उनकी रूमर गर्लफ्रेंड Aisha Siddiqui साथ नजर आई, जिसे हर किसी ने बेहद पसंद किया, Vikrant Mishra के डायरेक्शन में तैयार इस गाने का सिनेमेटोग्राफी Raahul Bauriyan द्वारा किया है.

यहां देखें पूरा गाना:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।