रातोंरात करोड़पति बने रूद्रप्रयाग के मनोज पांडेय , Dream 11 पर 49 रुपए लगाकर जीत ले गए मोटी रकम

0

आज के समय में जहां ड्रीम 11 पर खेलने वाला हर एक व्यक्ति  रोजना करोड़पति बनने का सपना देखता है, लेकिन उनमें से कुछ ही लोग होते हैं जिनकी किस्मत रातों रात बदल जाती है, ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के मनोज पांडेय के साथ भी हुआ जिनकी घर बैठे बैठे करोड़ों की कन्नी लग गई है.

यह भी पढ़ें: राजधानी में लगने जा रहा है रोजगार मेला, जानिए तारीख

रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी क्षेत्र के रहने वाले मनोज पांडे की ड्रीम 11 में करोड़ो की लोटरी लग गई है, उन्होंने ड्रीम इलेवन ऐप पर फैंटेसी टीम बनाई थी, ये टीम उन्होंने वूमेन्स प्रीमियर लीग के बेंगलुरु बनाम यूपी के मैच में बनाई और इस बार उनकी किस्मत चमक गई, मात्र 49 रूपये लगाकर करोड़ों जीतने के बाद मनोज का खुशी का ठिकाना नहीं है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इस लाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में ऐसा किया कमाल, राजनेताओं की मिली बधाई

मनोज काफी समय से ड्रीम 11 पर अपना लक अपना रहे हैं, और शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उनका यह सपना साकार होने जा रहा है, अपनी इस जीत पर मनोज को खुद विश्वास करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन इसी के साथ वो बेहद खुश भी हैं कि उनका करोड़पति बनने का सपना अब अखिरकार पूरा हो गया है, वहीं इसी के साथ आपको बता दें कि मनोज पांडेय पेशे से सिविल वर्क कांट्रेक्टर और होटल पांडे रेजीडेंसी के प्रबंधक हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version