उत्तराखंड के ये सिंगर सोशल मीडिया पर हमेशा करते हैं ट्रेंड,हजारों में बनती हैं रील्स।

0
212

उत्तराखंड संगीत जगत में हर दिन कई सारे गीत रिलीज़ होते हैं,किसी को श्रोता तक नहीं मिल पाते वहीँ कुछ गीत लाखों दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं,ऐसा ही कुछ गायकों के साथ भी होता है कोई कई सालों से सिंगिंग लाइन में है तो कोई कदम रखते ही सफलता हासिल कर रहा है,आज की इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन से वो गायक हैं जो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

34832-2these-singers-of-uttarakhand-always-trend-on-social-media-thousands-of-reels-are-made

पढ़ें यह खबर: भारतवासियों ने हनुमान चालीसा इतनी सुनी कि रिकॉर्ड ही बन गया

इस लिस्ट में कई नाम होंगे जो आपके जहन में चल रहे होंगे कि इनका नाम नहीं है लेकिन शीर्षक में  स्पष्ट कर दिया गया है कि उत्तराखंड के ये सिंगर सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं,अब ट्रेंडिंग में रहते हैं तो कोई ख़ास बात तो होगी ही तो चलिए शुरू करते हैं।

 पढ़ें यह खबर: मिस दिल्ली बनी पहाड़ की बेटी,फिनाले में गाया मांगल गीत।

इस लिस्ट में हमने सिर्फ उत्तराखंड संगीत जगत के चार गायकों को ही चुना है पदमश्री प्रीतम भरतवाण,स्वरकोकिला मीना राणा,कुमाउनी गायक इंद्र आर्य और जौनसारी गायिका मंजू नौटियाल,हो गया ना पूरा कुमाऊं गढ़वाल जौनसार एक।

प्रीतम भरतवाण :

जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण पदमश्री से सम्मानित हैं,अगर बात करें इनके नए गीतों की तो इनमें कम ही गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं लेकिन वहीँ अगर देखा जाए तो इनके पुराने गीतों की मिठास आज भी श्रोताओं को आकर्षित करती है,चाहे तब चल मेरी सरूली किमसाडी हाट मा हो या सने सने माया लगाणी दिल मा हो,तुमी बोला जी हो आज भी इन गीतों में उतना ही नयापन लगता है,उत्तराखंड के सोशल मीडिया यूजर्स ने इन गीतों पर जमकर रील्स बनाई हैं।

मीना राणा:

34832-2these-singers-of-uttarakhand-always-trend-on-social-media-thousands-of-reels-are-madeउत्तराखंड की स्वरकोकिला मीना राणा जब भी नया गीत लेकर आती हैं ये कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं,पिछले दिनों रिलीज़ हुआ गीत ‘सान्यों मा’ देखते ही देखते इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड करने लगा।इसके साथ ही इनके कई गीत सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग रहे ,चाहे बलमा हो या सूरजु मेरा प्यारा रील्स में ट्रेंडिंग में टॉप पर रहा।इसके साथ ही मीना के कई पुराने गीत श्रोताओं की प्लेलिस्ट में हमेशा जगह बनाते हैं।

इंद्र आर्य:

34832-2these-singers-of-uttarakhand-always-trend-on-social-media-thousands-of-reels-are-madeकुमाऊं के युवा गायक इंद्र आर्य सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं,इनकी लहंगा सीरीज इतनी सुपरहिट रही कि इसके बाद जो भी गीत रिलीज़ हुआ वो टॉप ट्रेंडिंग रहा,इन दिनों इंद्र आर्य का हे मधु गीत इंस्टा रील्स पर खूब वायरल हो रहा है,इससे पहले भी इंद्र के ब्यूटीफल गीत पर काफी रील्स बने,इन दिनों इनका बॉडीगार्ड सॉन्ग भी ट्रेंडिंग में है।

पढ़ें यह खबर: हिट साबित हो रहा इंदर आर्या का यह गीत, व्यूज का आंकड़ा तोड़ रहा रिकॉर्ड

मंजू नौटियाल:

34832-2these-singers-of-uttarakhand-always-trend-on-social-media-thousands-of-reels-are-madeउत्तराखंड जौनसार की लोकप्रिय गायिका मंजू नौटियाल ने बहुत ही कम समय में वो मुकाम हासिल किया जो कई सिंगर्स के लिए सपने जैसा है,इनका गीत कमर पीड़ा इतना वायरल हुआ कि मानो सारे उत्तराखंड में ही कमर दर्द की बीमारी फ़ैल गई हो,अलग थीम पर बने इनके गीत श्रोता आसानी से समझ लेते हैं और डांसिंग बीट्स तो इनके गानों में होती ही है,सुरेतु मामा गीत से फेम में आने के बाद मंजू हाल ही में मुंडारु गीत रिलीज़ कर चुकी हैं।

पढ़ें यह खबर: विश्व को योग सिखा रहा भारत,IYF में गूंजी कैलाश के आदियोगी की धुन।

उम्मीद करते हैं ये लेख आपको पसंद आया होगा और कई नामचीन गायकों के नाम लिस्ट में ना होने से थोड़ा दुःखी भी हो सकते हैं लेकिन हकीकत यही है कि इन दिनों इनके ही गीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं।

ऐसी ही अन्य ख़बरों को यूट्यूब पर देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब जरूर करें।