उत्तराखंड के युवा गायक दर्शन फर्स्वाण वा गायिका दीपा नगरकोटी की आवाज में आया नया गीत मोतिमा इन दिनों खूब लोकप्रियता बटोर रहा है, देखते ही देखते बेहत कम समय में यह गीत लाखों का आंकड़ा भी पार कर चुका है.
यह भी पढ़ें: मिस दिल्ली बनी पहाड़ की बेटी,फिनाले में गाया मांगल गीत।
उत्तराखंड संगीत में वर्तमान समय में युवाओं का ही बहुलता देखने को मिलती है, गायन से लेकर अभिनय तक में उनका ही बोलबाला दिखाई पड़ता है, आज के युवा जो अपनी संस्कृति को प्रमोट करने का प्रयास निरंतर करते हैं, जिसकी बदौलत आज उत्तराखंड के गीत देश-विदेशों में अपनी पहचान रखते हैं, आज इन गीतों को ना सिर्फ उत्तराखंड में बल्कि बाहर भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं, इसी कड़ी में अब युवा जोड़ी में नया गीत MOTIMA रिलीज हुआ है, जिसे Deepa Nagarkoti के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: केशर पंवार का नया गीत तेजी से हो रहा वायरल, गुदगुदा रहा पन्नू का अभिनय
Deepa Nagarkoti द्वारा लिखित इस गीत को दीपा नगरकोटी के साथ दर्शन फर्स्वाण ने अपने स्वरों से सजाया है, जहां दोनों गायकों से अपनी आवाज से मोतिमा पर मानो मोती झड़ दिए हों, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्य किरदार में दिखे आकाश नेगी वा दीक्षा बडोनी ने अपने अभिनय से इसे और भी आकर्षित बनाया, रिलीज होने के बाद से इस गीत को अब तक यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वा कमेंट बॉक्स पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, आपको बताते चले की इस गीत को फिल्माने के साथ संपादन का कार्य नवी बर्थवाल ने किया है वा निर्देशन सोहन चौहान द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।