साल की शुरुआत के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो गया है, इस वक्त शादियों के बंपर मुहूर्त होते हैं, शादी-विवाह के बीच जहां कई लोग इस सीजन को खूब इंजॉय करते हैं, तो वहीं कई लोग सही आयु में और सही समय पर विवाह ना होने से परेशान रहते हैं, कई लोगों की शादी मात्र कुंडली दोष के कारण रुक जाती है, केशर पंवार के नए गीत में आपको ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा, गीत को हर कोई पसंद कर रहा है.
यह भी पढ़ें: जागर सम्राट का नया जागर रिलीज़,गुरु चौरंगीनाथ कथा का सुन्दर वर्णन।
शाही-सीजन की बात हो तो नाच-गाना सबसे पहले याद आता है, और पहाड़ी गीतों की डिमांड में सबसे पहला नाम केशर पंवार का आता हैं, केशर जिनके गीतों का मक्सद सिर्फ लोगों को झूमाना होता है,जिसमें हो कामयाब भी रहते हैं, उनके गीतों की अलग ही बात रहती है, यूं ही लोग उनके गीतों का इंतजार और फिर रिलीज होने के बाद अपना भरपूर प्यार देने में बिलकुल भी पीछे नहीं रहते हैं, और ऐसा ही कुछ उनके नए गीत Saton Mangal में भी देखने को मिला जिसमें कलाकारों के अभिनय और केशर की आवाज ने लोगों की बीच रस्याण ला दी, जिस किसी ने भी यह गीत देखा वा तारीफ करते नहीं थक रहा है.
यह भी पढ़ें: खैरी का दिन फिल्म से होली गीत रिलीज़,आपको भी होली की बधाई।
AK FILMS के यूट्यूब चैनल से यह नया गीत दर्शकों के बीच लाया गया है, यह गीत शादी सीजन के लिए एक दम परफेक्ट गीत है, केशर पंवार द्वारा तैयार इस गीत में आपको एक सत मंग्लया व्यक्ति का दुख देखने को मिलेगा, और किरदार जब पन्नू गुसांई निभाएं तो फिर उस किरदार का मचा दोगुना हो जाता है, जो यहां भी देखने को मिला जहां भले ही पन्नू अपनी कुंडली ना जुड़ने से परेशान हैं पर उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का पूरा पूरा मनोरंजन किया है, जिसकी बदौलत इस गीत ने रिलीज होने के कुछ ही दिन में लोगों के बीच अच्छा माहौल बनाया हुआ है, वहीं आपको बताते चलें कि इस जबरदस्त गीत का फिल्मांकन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है वा अरूण फरासी के निर्देशन में यह वीडियो तैयार किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।