बॉलीवुड के मशूहर अभिनेता और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया, इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी को होलिका दहन पड़ा भारी, बुरी तरह लताड़ रहे लोग
सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, उनका शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमॉर्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा, कौशिक गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और कार में उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
यह भी पढ़ें: अमिताभ ने अपनी हेल्थ को लेकर बताई बड़ी बात, अब फैंस को हो रही फिक्र
सतीश के निधन के बाद राजनीति समेत बॉलीवुड जगत के तमाम लोग उनकों सोशल मीडिया पे श्रद्धांजलि दे रहे हैं, भारी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं, सतीश कौशिक के अचानक यूं चले जाने से उनका परिवार, फैंस और तमाम सेलेब्स को गहरा झटका लगा है, कई लोगों को तो इस बात पर यकीन भी नहीं हो रहा है कि दिग्गज कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।