खैरी का दिन फिल्म से होली गीत रिलीज़,आपको भी होली की बधाई।

0

हर्षोउल्लास और रंग बिरंगे रंगों का त्यौहार होली आ गई है,प्रकृति भी इस फाल्गुनी त्यौहार का स्वागत करती है,चारों तरफ सरसों के लहलहाते फूल,वनों में खिले रंग बिरंगे फूल होली आगमन का सन्देश देते हैं,ये सब जीवन में नवीनता का अहसास कराते हैं,और वसंत ऋतू भी हमसे विदा ले रही होती है, होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है,देश में कई दिनों पहले से ही होली कार्यक्रमों का आयोजन होने लगा है।

34674-2holi-song-release-from-the-movie-khairi-ka-din-wishing-you-a-happy-holi

पढ़ें यह खबर: WPL तो आईपीएल के रिकॉर्ड तोड़ रहा है,क्रिकेट फैंस का मन गया सुपर सन्डे।

उत्तराखंड संगीत से जुड़े कलाकार अपने गीतों से अपनी बधाइयाँ भेज रहे हैं,बीते दिनों हार्दिक फिल्म्स से गढ़वाली फीचर फिल्म “खैरी का दिन” रिलीज़ हुई थी,डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दर्शक इस फिल्म को उसी तरह पसंद कर रहे हैं जैसे सिनेमाहॉल में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था,इसी फिल्म का होली गीत “फूलों मां फुलार ऐग्ये” रिलीज़ हुआ है।

पढ़ें यह खबर: गुस्से से बचने के लिए अजय ने दिलाई ‘टिहरी की नथुली’, फिर भी नाराज दिखी भावना

फिल्म तो दर्शक पसंद कर ही रहे हैं वहीँ गीत संगीत ने भी दर्शकों का दिल जीता है,फिल्म का गीत ‘”मेसनि भूली ना जै” इन दिनों इंस्टाग्राम के रील्स में काफी पसंद किया जा रहा है,”फूलों मां फुलार ऐग्ये” गीत को गजेंद्र राणा एवं प्रियंका पंवार ने आवाज दी है,इसमें फिल्म से जुड़े सभी कलाकार होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: रील लाइफ में टूटा संजू का दिल,रियल लव से मिली एक्टिंग की तारीफ़।

फिल्म “खैरी का दिन” हमें एक संगठित परिवार की कहानी दिखाती है जो दूसरों के बहकावे में आकर अपने ही घर की बर्बादी कर देते हैं,ये फिल्म एकता का सन्देश देती है,होली पर्व पर रिलीज़ ये गीत भी आपके जीवन में ऐसे ही भांति भांति के रंग भरता रहे ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version