लोगों के बीच धमाका साबित हो रहा ‘कच्चा काम’ गीत, तारीफों की हुई बरसात

0
लोगों के बीच धमाका साबित हो रहा 'कच्चा काम' गीत, तारीफों की हुई बरसात

Chakhuli films के यूट्यूब चैनल से नया धमाकेदार गीत ‘कच्चा काम’ रिलीज हुआ, प्रमोद रावत वा कविता पंवार के स्वरों से सजे इस गीत को लोग भारी संख्या में अपना प्यार बरसा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गुस्से से बचने के लिए अजय ने दिलाई ‘टिहरी की नथुली’, फिर भी नाराज दिखी भावना

शादियों के इस सीजन को आपके चाहते गायक अपनी तरफ से और भी खास बनाने को लेकर बढ़ चढ़कर अपने गीतों के माध्यम से सामने आ रहें है, ऐसे में प्रमोद रावत वा कविता पंवार ने भी पीछे रहना सही नहीं समझा और आपके बीच नए गीत की प्रस्तुति लेकर आए हैं, Chakhuli Films से उनका यह गीत दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसका टाइटल Kacha Kaam रखा गया है.

यह भी पढ़ें: होली गीतों का सिलसिला शुरू, होरी ऐगे कुमाऊंनी झोड़ा रिलीज

यह गीत सिर्फ आप सभी को झूमा देने के उद्देश्य से बनाया गया है, PRAMOD PK ROCK के लिखे इस गीत की मिक्सिग मास्टरिंग राजवीर गुसांई राज ने की है, गीत को प्रो़ड्यूस जालम सिंह नेगी द्वारा किया गया है, गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, वीडियो में दोनों गायक अपने इस मजेदार गीत का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं,  आज ही रिलीज हुए इस गीत को लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version