होली आने के कुछ समय पहले ही रंगोत्सव का माहौल बनने लग गया है, ऐसे में एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत सामने आ रहे हैं, इस बीच अब हिमाद्री फिल्म्स ने भी इस त्यौहार को और भी खास बनाने लिए आप सभी के बीच होली गीत रिलीज कर दिया है, यह एक झोड़ा शैली का कुमाऊंनी गीत है, जिसे दर्शकों से अच्छी लोकप्रियता मिल रही है.
यह भी पढ़ें: इंद्र आर्य ने रिलीज़ किया बॉडीगार्ड म्यूजिक वीडियो,दर्शक बोले वाह इंद्र दा।
उत्तराखंड की बात करें तो यहां के दोनों मंडलों यानि गढ़वाल, कुमाऊं में होली मनाने का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है, गढ़वाल में जहां संगीत भरे कार्यक्रमों के साथ होली मनाई जाती है तो वहीं कुमाऊं में बैठकी और खड़ी होली का चलन है, कुल मिलाकर उत्तराखंड की होली का एक अलग ही अंदाज है, जिसे हर कोई पसंद करता है, हर बार की तरह इस बार भी होली के कुछ समय पहले ही यहां गीतों की धूम मची हुई है, उत्तराखंड के तमाम गायकों के गाने बजार में आने लगे हैं इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के जाने माने गायक Santosh Gaur वा गायिका Kalpana Sani Rawat का भी नया होली गीत होरी ऐगे रिलीज हो गया है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ी मैशप रिलीज, लगातार दर्शकों की शानदार प्रतिक्रियाओं का शिकार
यह एक झोड़ा शैली का कुमाऊंनी गीत है, जिसे Himadri Films के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, गीत को भले ही प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में लाया गया है, लेकिन दर्शक तो गीत की मनमोहक धुन वा गायिकी से ही मंत्रमुग्ध हो गए हैं, Santosh Gaur के लिखे इस गीत को विनोद चौहान ने अपने संगीत से अलग रूप दिया, गीत को प्रोड्यूस नीलिमा मिश्रा वा प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ‘टिहरी की नथुली’ गीत का प्रोमो आया सामने, जाने कब होगा रिलीज
हिमाद्री फिल्म्स की इस प्रस्तुति को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं, लोग लगातार वीडियो के कमेंट बॉक्स पर गीत समेत पूरी टीम की वाहवाही कर रहे हैं, अगर आपने अब तक ये गीत नहीं देखा है, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।