रील लाइफ में टूटा संजू का दिल,रियल लव से मिली एक्टिंग की तारीफ़।

0
313

उत्तराखंड के दमदार अभिनेता संजू सिलोड़ी जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो प्रशंसक उनकी तारीफों के कसीदे पढ़ने लग जाते हैं,लेकिन अभिनय की तारीफ़ जब कोई ख़ास करे तो कुछ तो बात बनती ही है,संजू और प्राची का नया म्यूजिक वीडियो “झूटी तेरी माया” रिलीज़ हुआ,बाकी की प्रतिक्रियाएं सामान्य थी लेकिन शिवानी लखेरा के कमेंट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

34592-2sanjus-heart-was-broken-in-reel-life-he-got-praise-for-his-acting-from-real-love

पढ़ें यह खबर:होटेलियर भाइयों को इमोशनल कर देगा ये गीत,राकेश पंवार ने बयां किया दर्द।

संजू सिलोड़ी का ऐसा ही एक वीडियो काफी समय पहले आया था आप आगे वीडियो देखेंगे तो कुछ कुछ ‘निरपंखी माया’ वाली स्टोरी लगेगी,आर्य स्टूडियो से संजू सिलोड़ी और प्राची पंवार के अभिनय से सजा म्यूजिक वीडियो ‘झूटी तेरी माया’ रिलीज़ हुआ,गीतकार एवं गायक शिवांशु मैंडोला ने नई पीढ़ी के श्रोताओं के लिए बेहतरीन रचना की है,हिमांशु रावत ने गीत को संगीत दिया है।

पढ़ें यह खबर: छुंयी लगौ गीत हुआ रिलीज, मन की बातों पे उलझे नजर आए रूचि-शुभ

वीडियो का निर्देशन मयंक रावत ने किया है,सतीश ऑलिवर ने वीडियो को कोरियोग्राफ किया है,गीत संगीत के साथ ही संजू और प्राची ने स्क्रीन पर जमकर ठुमके लगाए,दर्शक संजू के अभिनय के दीवाने हैं तो वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं,रील लाइफ के सुपरस्टार संजू को जितना स्क्रीन पर पसंद किया जाता है,रियल लाइफ में भी उनके चाहने वालों की लम्बी लिस्ट है,वीडियो पर उनकी मंगेतर शिवानी की प्रतिक्रिया इस बात का उदाहरण है।

पढ़ें यह खबर: इंद्र आर्य ने रिलीज़ किया बॉडीगार्ड म्यूजिक वीडियो,दर्शक बोले वाह इंद्र दा।

देखिए झूटी तेरी माया वीडियो :

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।