हिलीवुड हीरोज को टक्कर देते हैं संजय भंडारी, तस्वीरों में देखें उनका डैशिंग लुक

0

संजय भंडारी जिनके गीतों के बिना आज उत्तराखंड में शायद ही कोई फंक्शन होता होगा, जिस तरह शादियों में लोगों को भोजन का इंतजार रहता है, उससे ज्यादा आज लोगों को संजय के गीतों का बजने का बेसब्री से इंतजार सताता है, लेकिन आज हम उनके गीतों की नहीं बल्कि उनके लुक के बारे बात करेंगे जिस पर कई लड़कियां फिदा हुई पड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी वेशभूषा हो या फिर वेस्टर्न, हर लुक में कहर ढाती हैं संजोली, देखें दिलकश अदाएं

बदलते समय में जहां हिलीवुड जगत में कई बदलाव देखने को मिले, तो वहीं आज की तस्वीर की बारे में बात करें तो आज इंडस्ट्री में युवा वर्ग बढ़ चढ़कर इंडस्ट्री को अपने ट्रैलेंट से आगे ले जा रहे हैं, यहां के लोग जो अपने बोली भाषा को बोलने में शर्म महसूस करते थे, लेकिन आज अपनी यहीं बोली को उत्तराखंड का हर एक युवा ट्रेंड कराने की होड़ में दिखाई पड़ता है, उन्हीं युवाओं में से एक नाम संजय भंडारी का भी शामिल है, तो पहाड़ की संस्कृति वा यहां के ट्रेडिशन को अपने गीतों के जरिए प्रमोट करते हैं, मजे की बात तो यह है कि संजय अपने गीतों में अक्सर युवाओं की पसंद को आगे रखते हैं, जिसके चलते आज इंडस्ट्री में उनका नाम जाने माने कलाकारों में शामिल हो गया है.

यह भी पढ़ें: साड़ी हो या स्कर्ट हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं Cream podara फेम श्वेता महरा, देखें तस्वीरें

अपनी आवाज के चलते तो संजय खूब लाइमलाइट बटोरते ही हैं, लेकिन अपने लुक्स से भी लड़कियों के दिलों पर तीर चलाने का काम करते हैं, गीतों में आपने भले ही संजय की कम ही झलक देखी हो लेकिन पर्दे से बाहर संजय किसी हीरो से कम नहीं, वाकई इनकी स्टाइल ने यूथ को दीवाना बना रखा है.

यह भी पढ़ें: हर लुक में कातिलाना लगती हैं उत्तराखंडी अभिनेत्री पूजा भंडारी, देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाले संजय हर दिन अपने फैंस से अपने पोस्ट के जरिए से जुड़े रहते हैं, जहां संजय के गीत लाखों में व्यूज बटोरते हैं, तो वहीं जब संजय सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हैं तो उस पर कमेंटों की बाढ़ आना तो लाजमी हो जाता है, अपने हर लुक में संजय लोगों को खूब भाते हैं, फिर चाहे वो पहाड़ी एटायर हो या फिर वेस्टर्न, अपने लुक्स की वजह से चाहने वालों के बीच संजय हमेशा छाए रहते हैं, उनकी पॉपुलैरिटी देख यह कहना गलत नहीं होगा की संजय हिलीवुड के हीरोज को अच्छा खासा मात देते हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version