लड़कियों के बारे कुछ लोग मानसिकता रखते हैं कि वो प्यार को दौलत और शोहरत में तोलती हैं, लेकिन अब आप पहाड़ की लड़की की सादगी देखिए जिसे शोहरत से ज्यादा अपने प्रेमी से एक प्यारे रिस्ते की आस रहती है, और इसी प्यार को स्पर्श करता नया गढ़वाली गीत ‘छुंयी लगौ’ रिलीज हुआ है, गीत को लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ‘टिहरी की नथुली’ गीत का प्रोमो आया सामने, जाने कब होगा रिलीज
विनोद बिजल्वाण वा निधि राणा की आवाज में नया खूबसूरत गीत छुंयी लगौ रिलीज हुआ है, गायिकी के साथ विनोद ने इस गीत के लिरिक्स भी लिखें हैं, जिसका संगीत GP Nautiyal द्वारा तैयार किया गया है, जैसा की आप गीत के नाम से ही अंदाजा लगा चुके होंगें कि इस गीत में होगा क्या, फिर भी हम आपको बता दें यह गीत दो प्रेमियों के बीच हो रही बातचीत पर आधारित है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को चांदी की पायल, सोने की नथ बनाने की बात से लुभा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी प्रेमिका जवाब में कहती है कि मुझे ये सब कुछ नहीं चाहिए बस कोई ऐसा चाहिए तो मेरे मन की बात को समझ पाए, इस पूरी बातचीत को इस गीत में दिखाया गया है, जिसे दर्शक को खूब इंजॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंद्र आर्य ने रिलीज़ किया बॉडीगार्ड म्यूजिक वीडियो,दर्शक बोले वाह इंद्र दा।
वहीं आपको बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में प्रेमी जोड़े की भूमिका उत्तराखंड संगीत के युवा कलाकार Subh Chandra वा Ruchi Rawat ने निभाई, इस गीत में गायिकी के साथ दोनों कलाकारों का अभिनय लाजवाब है, कमेंट बॉक्स पर आप देख पाएंगे की किस तरह यह गीत लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है, जिस पर लोग विनोद, निधि की गयिकी के साथ दोनो कलाकारों की तारीफ के पुल बांध रहे हैं, गीत को एक ही दिन में अच्छे खासे व्यूज मिल चुके हैं, और यह सिलसिला लगातार बना हुआ है, Navi Bartwal के निर्देशन में तैयार इस गीत को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और आप भी इसका आनंद लें.
यहां देखें पूरे गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।