इंद्र आर्य ने रिलीज़ किया बॉडीगार्ड म्यूजिक वीडियो,दर्शक बोले वाह इंद्र दा।

0

कुमाउनी युवा गायक इंद्र आर्य अपने करियर के उस दौर में हैं जहाँ वो माइक पर खड़े होकर कुछ भी गुनगुना दें तो गाना सुपरहिट समझो जी हाँ यही हकीकत है इसे महज सयोंग नहीं मान सकते।इंद्र लहंगा सीरीज से सुर्ख़ियों में आए और तब से इनके हित गीतों का सिलसिला जारी है,इसी कड़ी में अपने प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले इंद्र आर्य ने बॉडीगार्ड वीडियो रिलीज़ किया है। 

34527-2indra-arya-released-bodyguard-music-video-audience-said-wow-indra-da

पढ़ें यह खबर: इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर, अजय देवगन ने दिया बड़ा अपडेट

इंद्र आर्य ट्रेंड को काफी फॉलो करते हैं और वो जानते हैं कि इस समय श्रोताओं को क्या चाहिए,डांसिंग बीट के साथ आसानी से जुबान पर चढ़ने वाली लिरिक्स इंद्र आर्य की प्रसिद्धि का पैमाना है।अपने अलग तरह के टायटल के साथ सॉन्ग को रिलीज़ करना इनके गीतों को ट्रेंड करवाता है।

पढ़ें यह खबर: सतेंद्र फरंडियाल ने ‘मेरी बऊ सुरेला’ को किया रिक्रिएट, एक बार फिर अपने नाम का चलाया जादू

हैंडसम और ब्यूटीफुल के बाद अब इंद्र आर्य बॉडीगार्ड लेकर आए हैं,जगदीश चंद्र द्वारा लिखे इस गीत को Dj A Virus ने म्यूजिक देने के साथ ही मिक्स मास्टर भी किया है,वीडियो में इंद्र अपने परिचित अंदाज में अपने गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं,आयुष और नीरू बोरा के अभिनय को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

पढ़ें यह खबर: अनिशा-महावीर की जुगलबंदी बनी दर्शकों की नई पसंद, आप भी सुने

पंकज सिंह राठौर ने बॉडीगार्ड वीडियो को फिल्माया है,शुभम ने संपादन,पंकज बोरा ने कोरियोग्राफ एवं इंद्र आर्य ने वीडियो का निर्देशन भी किया है,इनका एक गीत श्रोताओं के बीच धमाल मचा ही रहा होता है इतने में इंद्र दूसरा लेकर आ जाते हैं।आयुष नीरू की जोड़ी स्क्रीन पर काफी खूबसूरत नजर आई,दोनों ने कोरियोग्राफी को अच्छे से पकड़ा और बीट्स पर हिट्स दे दिया।

आनंद लीजिए बॉडीगार्ड वीडियो का:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version