सिंगर अरमान को इस यूट्यूबर से आती है घिन, कही चौंका देने वाली बात

0
सिंगर अरमान को इस यूट्यूबर से आती है घिन, कही चौंका देने वाली बात

इन दिनों सिंगर अरमान मलिक वा यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच कड़ी जंग छिड़ी हुई है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दोनों की बहस सुर्खियों में आ गई है.

यह भी पढ़ें: Rapper raj singh ने खास अंदाज में हेटर्स को दिया जवाब, कुत्ते भौंकने की कही बात

यूट्यूबर अरमान मलिक जिन्होंने अपने परिवार को साथ में रखकर पॉपुलैरिटी हासिल की, आज अरमान और उनके परिवार को हर कोई जानता है, तो वहीं दूसरी तरफ सिंगर अरमान जो कि अपनी गायिकी के लिए जाने जाते हैं, फिर ऐसा क्या हुआ कि जो यह दोनों अपस में भिड़ने लगे हैं, क्यों सिंगर अरमान यूट्यूब को कड़वे शब्द कह रहे हैं, बता दें सिंगर ने यूट्यूबर पर अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: नैनीताल में शूटिंग के दौरान घायल हुई ऊ अंटावा गर्ल, रोकनी पडी शूटिंग

बीते दिनों सिंगर ने यूट्यूबर को लेकर ट्वीट किया था, ‘उसे अरमान मलिक कहना बंद करो, उसका असली नाम संदीप है, भगवान के लिए मेरे नाम का मिसयूज बहुत हो गया है। सुबह-सुबह उठकर उससे जुड़े आर्टिकल पढ़कर मुझे नफरत हो गई है और घिन आ रही है, अब इस पर यूट्यूबर ने प्रतिक्रिया दी है, साथ ही उनकी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक ने भी सिंगर पर पलटवार किया है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version