प्रगाति की ओर बढ़ते उत्तराखंड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें कहा जा रहा है कि अब देवभूमि में भी बेहद जल्द हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है, जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम धामी ने की महिला सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत, कई अहम घोषणाओं का किया ऐलान
एम्स ऋषिकेश में अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक प्रदेश का पहला हेली एंबुलेंस पायलट प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है, इससे घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा, केंद्र और प्रदेश सरकार साझा रूप से उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में हेली एंबुलेंस सेवा का संचालन करेगी, जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.4 रही तीव्रता
बता दें 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में विधिवत रूप से एम्स में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी, प्रोजेक्ट के मुताबिक अनुबंधित कंपनी एम्स को सिंगल इंजन वाला एक हेलीकॉप्टर मुहैया कराएगी, इसमें चिकित्सा संसाधन भी कंपनी लगाएगी, एम्स प्रशासन हेली एंबुलेंस के संचालन के लिये मेडिकल मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) तैयार कर रहा है, हेली एंबुलेंस का पहले ट्रायल रन होगा, एम्स प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद सेवा शुरू हो जाएगी, हेली सेवा शुरू होने से चारधाम यात्रियों को भी को बड़ा मुनाफा होगा, अब तक दुर्घटनाग्रस्त और गंभीर बीमार यात्रियों को एयर लिफ्ट कर एम्स लाया जाता था, लेकिन, अब हेली एंबुलेंस इन्हें एम्स लाया जाएगा.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।